UPPSC Bharti 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, Apply करने से पहले जान लें ये जरूरी जानकारी
UPPSC Bharti 2024: सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है कि UPPSC PCS 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो गया है। यूपी पीसीएस 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 1 जनवरी से शुरू हो गई है। उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
OPSC PGT Bharti 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है पात्रता मानदंड व अंतिम तिथि
UPPSC Bharti 2024 कितने पदों पर होगी भर्ती?
यूपीपीएससी ने नोटिफिकेशन के माध्यम से बताया है कि 220 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। आगे परिस्थितियों के अनुसार पदों की संख्या बढ़ भी सकती है।
UPPSC Bharti 2024 की लास्ट डेट कब है?
यूपीपीएससी 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन नए साल के मौके पर 1 जनवरी 2024 से शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार 29 जनवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। शुल्क भुगतान के लिए अभ्यर्थियों को 2 फरवरी तक का समय दिया गया है और आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए 9 फरवरी तक का समय निर्धारित किया गया है।
UPPSC Bharti 2024 के लिए पात्रता मापदंड
यूपीपीएससी 2024 के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को कुछ योग्यता पूरी करनी होगी।
शैक्षणिक योग्यता
यूपीपीएससी 2024 के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से किसी भी विषय में ग्रेज्युएट होना आवश्यक है।
उम्र सीमा
यूपीपीएससी में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 40 होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2024 से की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्ग को भर्ती नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
UPPSC Bharti 2024 की फीस कितनी है?
पीसीएस भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क का प्रावधान भिन्न-भिन्न है। अनारक्षित/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये, एससी/ एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों को 65 रुपये और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों को 25 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
UPPSC Bharti 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?
यूपीपीसीएस का आवेदन फॉर्म भरने के लिए नीचे दिए गए चरणों को फॉलो करें।
- यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर संयुक्त राज्य/उच्च अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2024 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- आवश्यक जानकारी दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन फॉर्म भरें और पद चुनें।
- फोटो, सिग्नेचर व आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
- फीस का भुगतान करें और फाइनल सबमिट करें।
- आवेदन फॉर्म की एक कॉपी डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।
UPPSC Bharti 2024 से कौन सी नौकरी मिलेगी?
यूपीपीएससी परीक्षा को पास करने के बाद उम्मीदवारों को योग्यतानुसार अलग-अलग नौकरियां मिलेंगी। एसडीएम और डीएसपी के अलावा सब रजिस्ट्रार ट्रांसपोर्ट, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला ऑडिट ऑफिसर, सीनियर लेक्चरर जैसे पदों पर भर्ती हो सकते हैं।
UPPSC Bharti 2024 की तैयारी कैसे करें?
चूंकि ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं और 29 जनवरी आवेदन करने की अंतिम तिथि है। ऐसे में यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा के लिए आपके पास बहुत कम समय है। नीचे हम कुछ बिंदु दे रहे हैं, जिनको ध्यान में रखकर कम समय में यूपी पीसीएस भर्ती परीक्षा की अच्छी तैयारी हो सकती है।
अपने सिलेबस और समय को ध्यान में रखते हुए एक कारगर रणनीति बनाएं।
चूंकि अब समय बहुत कम है, इसलिए मोटी-मोटी किताबें पढ़ने का वक्त नहीं बचा है। इसलिए अपने बनाए या रेडीमेड शॉर्ट्स नोट्स से रिवीजन शुरू कर दें। (रेडीमेड के बजाय अपने बनाए नोट्स बेहतर होते हैं)
समय के मद्देनजर आपको किन्हीं अन्य प्रकार की उलझनों में उलझने के बजाय अपने मन को स्थिर व एकाग्र रखकर पढ़ाई जारी रखनी होगी। एकाग्रता से नियमित पढ़ते रहें।
रिवीजन करने के बाद पिछले सालों के पेपर हल करें। इससे आपको प्रश्नों को हल करने की आदत बनेगी। जो एग्जाम में आपको फायदा पहुंचाएगी।
पढ़ाई पूरे मन से करेंगे और समय के हर हिस्से का सदुपयोग करेंगे तो आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। हमेशा कॉन्फिडेंट रहें और सकारात्मक रहें।
अन्य जॉब्स से संबंधित जानकारी
इस राज्य में सरकारी शिक्षक के लिए करें आवेदन, 70,000 रुपये मिलेगी सैलरी, जानें पूरी खबर