SSC Exam Kya hai? जानें Eligibility, Syllabus, Age Limit व अन्य जानकारी
SSC Exam Kya hai जानने से पहले जान लें कि SSC क्या है? स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) भारत सरकार का एक आयोग है। यह केंद्रीय सरकार के विभिन्न विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए उम्मीदवारों का चयन करता है। ऑर्गनाइजेशन ग्रुप B, ग्रुप C और ग्रुप D सर्विसेज से लेकर कई अन्य तरह की जॉब प्रोफाइल के लिए उम्मीदवारों की नियुक्ति हेतु SSC कई प्रतियोगी परीक्षाएं भी आयोजित करता है। कर्मचारी चयन आयोग कर्मचारी वर्ग और ट्रेनिंग विभाग का संयुक्त ऑफिस है। इसमें अध्यक्ष, दो सदस्य और एक सचिव-सह-परीक्षा नियंत्रक शामिल हैं।
Table of contents
- SSC Exam Kya Hai?
- SSC की परीक्षाएं (SSC Exams)
- SSC एग्जाम में क्या होता है? (SSC Exam Kya hai)
- SSC Exam के लिए योग्यता (SSC Exam Eligibility)
- SSC Exam का सिलेबस (SSC Exam Syllabus)
- SSC परीक्षा का पैटर्न (SSC Exam Kya Hai)
- SSC में X, Y और Z श्रेणी के शहर (SSC Class X, Y, Z Cities)
- SSC में जॉब प्रोफाइल
- अन्य जॉब्स से संबंधित जानकारी देखें
SSC Exam Kya Hai?
जिन परीक्षाओं को कर्मचारी चयन आयोग आयोजित करता है, उन्हें SSC परीक्षा कहते हैं। विभिन्न विभागों के कर्मचारी पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता मापने वाली परीक्षाएं SSC परीक्षा होती हैं। सरकार के सभी डिपार्टमेंट्स में कर्मचारियों की भर्ती करने के लिए इसी परीक्षा का सहारा लिया जाता है। कर्मचारी इसी परीक्षा को पास करके ही नौकरी पाते हैं।
SSC की परीक्षाएं (SSC Exams)
SSC अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग आधार पर परीक्षाएं कराती है। जिनकी परीक्षा का पैटर्न, सिलेबस और इन पदों के लिए योग्यता अलग-अलग होती है। आइए हम SSC परीक्षाओं की लिस्ट नीचे दे रहे हैं-
- कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (SSC CHSL Exam) 10+2 Exam
- कंबाइंड ग्रेज्युएट लेवल एग्जाम (SSC CGL Exam)
- स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ & ‘D’ Exam
- मल्टी टास्किंग (नॉन टेक्निकल) स्टाफ एग्जाम
- IMD साइंटफिक असिस्टेंट एग्जाम
- SSC कॉन्सेटबल (जीडी) इन CAPC, NIA and SSF Exam
- सेक्शन ऑफिसर (ऑडिट/कमर्शियल) एग्जाम
- फूड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (FCI) एग्जाम
- जूनियर इंजीनियर (Civil & Electrical) एग्जाम
- जूनियर ट्रांसलेटर (CSOLS) / जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर एग्जाम
- लोअर डिविजल ग्रेड लिमिटेड डिपार्टमेंटल कॉम्पिटीटिव एग्जाम (LDC)
- SSC डायरेक्ट रिक्रूटमेंट (Selection Post)
- सब इन्सपेक्टर in CPO एग्जाम
SSC एग्जाम में क्या होता है? (SSC Exam Kya hai)
SSC Exam को आम तौर पर कई चरणों में बांटा जाता है। पहले Tier-1 या Tier-2 एग्जाम होते हैं। फिर इंटरव्यू और कुछ विषयों के लिए स्किल टेस्ट होते हैं। सभी प्रमुख परीक्षाओं के लिए लिखित परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते हैं। यह परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होती है। उम्मीदवार अपनी सुविधानुसार भाषा चुन सकते हैं। हालांकि, अलग-अलग परीक्षाओं के लिए प्रश्नों की संख्या और परीक्षा के लिए समय अलग-अलग निर्धारित होता है।
SSC Exam के लिए योग्यता (SSC Exam Eligibility)
SSC परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को कुछ मूल शर्तें पूरी करना अनिवार्य है। शर्तें पूरी करने पर ही कोई उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए योग्य होगा।
राष्ट्रीयता : SSC Exam में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का भारत का नागरिक होना अनिवार्य है।
शैक्षिक योग्यता : शैक्षिक योग्यता अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग है। जो 12वीं पास से लेकर स्नातक तक हैं।
आयु सीमा : SSC Exam के लिए आयु सीमा 18 साल से 27 साल तक है। हालांकि, सरकार ने आरक्षित वर्ग के लिए उम्र सीमा में छूट के लिए कुछ नियम बनाए हैं।
SSC Exam का सिलेबस (SSC Exam Syllabus)
SSC परीक्षा में मुख्यतः सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी और रीजनिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं। फिर भी कर्मचारी चयन आयोग ने अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग सिलेबस का निर्धारण किया है। हम नीचे SSC की कुछ प्रमुख परीक्षाओं के सिलेबस दे रहे हैं, इससे आपको तैयारी के लिए दिशानिर्देश मिलेगा। ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in से सिलेबस की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
SSC CGL Exam Syllabus
- सामान्य बुद्धि और अभियोग्यता
- सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
- अंग्रेजी भाषा और अंग्रेजी भाषा का प्रयोग
- संख्यात्मक योग्यता
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के अभ्यास
- सामान्य अध्ययन
- सामान्य विज्ञान
- कम्प्यूटर योग्यता
SSC CHSL Syllabus:
- सामान्य ज्ञान
- अंग्रेजी भाषा
- मानसिक योग्यता और तर्क शक्ति
- क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
- सामान्य बुद्धिमत्ता
- अंतरिक्षीय तथा न्यूनतम संख्यात्मक योग्यता
SSC Stenographer ‘C’ and ‘D’ Syllabus:
- सामान्य बुद्धिमत्ता
- अंग्रेजी भाषा और व्याकरण
- सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
- टाइपिंग और शोर्टहैंड योग्यता
SSC JE Syllabus:
- सामान्य ज्ञान
- सामान्य इंजीनियरिंग (सिविल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल)
- सामान्य इंजीनियरिंग (कंप्यूटर विज्ञान/इलेक्ट्रॉनिक्स)
- भू-संबंधित योग्यता
- मैकेनिकल इंजीनियरिंग सिलेबस
- सिविल इंजीनियरिंग सिलेबस
- इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग सिलेबस
- कंप्यूटर विज्ञान और इलेक्ट्रॉनिक्स सिलेबस
SSC Multi-Tasking Staff (MTS) Syllabus:
- सामान्य ज्ञान
- आंकड़े और मानचित्रण
- मूलभूत गणित
- हिंदी भाषा और व्याकरण
SSC Junior Translator/Junior Hindi Translator Syllabus:
- हिंदी भाषा और व्याकरण
- अंग्रेजी भाषा और व्याकरण
- पर्यावरण और विज्ञान
- साहित्य, भाषा और व्याकरण
- उपन्यास और उपन्यासिक काव्य
SSC परीक्षा का पैटर्न (SSC Exam Kya Hai)
एसएससी परीक्षा की तैयारी करने से पहले पैटर्न के बारे में अवश्य जान लें। अगर आपने परीक्षा और प्रश्नों के पैटर्न को समझ लिया तो आपकी तैयारी सही दिशा में होगी। साथ ही आपके सफल होने की संभावना बढ़ जाएगी।
एसएससी संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (SSC CGL Exam)
SSC CGL Exam में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होना आवश्यक है, तभी इस परीक्षा के लिए योग्य होंगे। ग्रुप B और C प्रोफाइल के तहत प्रतिष्ठित पदों के लिए यह परीक्षा ली जाती है। SSC CGL परीक्षा आगे Tier-I, Tier-II, Tier-III और Tier-IV में बंटी हुई है। शुरुआती 2 लेवल कंप्यूटर बेस्ड होंगे, जबकि टीयर- III ऑफलाइन पेपर बेस्ड परीक्षा होगी। पहले तीन स्तरों में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही कंप्यूटर प्रफ़िशन्सी या डेटा एंट्री स्किल परीक्षणों में अपीयर होने को मिलेगा।
SSC संयुक्त उच्चतर माध्यमिक लेवल परीक्षा (SSC CHSL Exam)
SSC CHSL परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह परीक्षा Tier-1 और Tier-2 में आयोजित की जाती है। उसके बाद स्किल टेस्ट या टाइपिंग टेस्ट होता है। आकर्षक जॉब प्रोफाइल जैसे डाटा एंट्री ऑपरेटर और लोअर डिवीजन क्लर्क जैसे पदों पर नौकरी पाने के लिए SSC CHSL परीक्षा पास करनी होती है।
एसएससी जेई परीक्षा (SSC JE Exam)
SSC JE परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास तकनीकी क्षेत्र में ग्रेज्युएशन डिग्री (जैसे- B.Tech या B.E.) होनी अनिवार्य है। इस परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है- पेपर 1 और पेपर 2। पेपर 1 सामान्य लिखित परीक्षा है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के तकनीकी ज्ञान का आकलन करने के लिए पेपर 2 परीक्षा ली जाती है। SSC JE एग्जाम क्लियर करने के बाद उम्मीदवारों को JE इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व सिविल आदि पदों पर नौकरियां मिलती हैं। सरकारी विभागों में तकनीकी कार्य वाले पदों की भर्ती के लिए SSC JE प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है।
SSC मल्टी टास्किंग स्टाफ परीक्षा (SSC MTS Exam)
परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास करना अनिवार्य है। साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने इसके लिए 18-27 साल उम्र सीमा निर्धारित की है। यह परीक्षा दो हिस्सों में आयोजित की जाती है। पहले हिस्से में कंप्यूटर आधारित परीक्षा कराई जाती है। इसके बाद दूसरे हिस्से में पेपर आधारित परीक्षा होती है। SSC MTS Exam क्लियर करने वाले उम्मीदवार केंद्र सरकार की अलग-अलग वैकेंसीज की पूर्ति के लिए चयनित होते हैं।
SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी ग्रेड डी (SSC Stenographer Grade C and Grade D)
परीक्षा के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना अनिवार्य है। साथ ही उम्मीदवार की उम्र 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इस परीक्षा में ग्रेड सी और ग्रेड डी दोनों के लिए केवल एक लिखित बहुविकल्पीय परीक्षा ऑनलाइन ली जाती है। इसके बाद दोनों ग्रेड्स के लिए अलग-अलग पैरामीटर्स पर कौशल परीक्षण होता है। माना जाता है कि जो उम्मीदवार गणित विषय में कमजोर होते हैं, वह इस परीक्षा की तैयारी करते हैं। इस परीक्षा के जरिए विभिन्न सरकारी विभागों में स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और ग्रेड डी जैसी वैकेंसीज को भरा जाता है।
SSC में X, Y और Z श्रेणी के शहर (SSC Class X, Y, Z Cities)
SSC में X, Y और Z श्रेणी के शहरों का मतलब होता है कि आपकी सैलरी इन X, Y और Z शहरों में कितनी होगी। अलग-अलग क्लास के शहरों में आपको एक ही पद के लिए अलग-अलग सैलरी मिल सकती है। ‘X’ क्लास शहर के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सैलरी सबसे ज्यादा होती है। वहीं ‘Z’ श्रेणी शहर के लिए चुने गए उम्मीदवारों की सैलरी सबसे कम होती है।
X श्रेणी के शहर: मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली, चेन्नई, बैंगलोर, अहमदाबाद आदि।
Y श्रेणी के शहर: इलाहाबाद, अमृतसर, भोपाल, कानपुर, नागपुर, लखनऊ, पटना, फरीदाबाद, वाराणसी, आगरा, मेरठ, पुणे, सूरत आदि।
Z श्रेणी के शहर: नगरोल, तुरकापुर, राजगंगपुर, जबलपुर, बरनाला, रतलाम, बंदरबान, सिंगरौली, झांसी, बहराइच, रेवा, दमोह आदि।
SSC में जॉब प्रोफाइल
- इंस्पेक्टर एग्जामिनर (CBEC)
- असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर
- इनकम टैक्स इंस्पेक्टर (CBDT)
- MEA असिस्टेंट
- सेंट्रल एक्साइज इंस्पेक्टर
- प्रिवेंटिव ऑफिसर
- असिस्टेंट इन्फोर्समेंट ऑफिसर
- सेंट्रल विजिलेंस कमीशन
- इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट
- असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर
- CBI सब इंस्पेक्टर
- डिविजनल अकाउंटेंट (CAG)
- इंस्पेक्टर नारकोटिक विभाग
अन्य जॉब्स से संबंधित जानकारी देखें
UP Police कांस्टेबल भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी
UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें
UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी