rpsc bharti 2024

RPSC Bharti 2024: आरपीएससी ने साल 2024 की पहली भर्ती निकाली, जानें डिटेल

Share on Social Media

RPSC Bharti 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग ने साल 2024 की पहली भर्ती विधि रचनाकार के रूप में जारी कर दी है। इसके लिए आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर उम्मीदवार नोटिफिकेशन देख सकते हैं। आयोग ने विधि एवं विधिक कार्य विभाग में खाली चल रहे विधि रचनाकार के 9 पदों को भरने के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

UPPSC Bharti 2024 की आवेदन प्रक्रिया शुरू, Apply करने से पहले जान लें ये जरूरी जानकारी

RPSC Bharti 2024 की आवेदन की तिथि

आरपीएससी विधि रचनाकार भर्ती में आवेदन करने के लिए 5 जनवरी से लिंक एक्टिवेट होगा। अभ्यर्थी 5 जनवरी 2024 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने की अंतिम तिथि 5 फरवरी है। उम्मीदवार 5 फरवरी मध्य रात्रि 12 बजे तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदन ऑफलाइन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा की तारीख व समय के बारे में आरपीएससी द्वारा बाद में जानकारी दी जाएगी।

RPSC Bharti 2024 की शैक्षणिक योग्यता क्या है

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई विधि रचनाकार भर्ती के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से स्नातक में लॉ डिग्री होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार ने ग्रेज्युएशन के दौरान अंग्रेजी और हिंदी या फिर दोनों में से किसी एक विषय को ऑप्शनल सब्जेक्ट के रूप में पढ़ा होना चाहिए।

OPSC PGT Bharti 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है पात्रता मानदंड व अंतिम तिथि

RPSC Bharti 2024 की उम्र सीमा क्या है

आरपीएससी ने विधि रचनाकार भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 40 वर्ष निर्धारित की है। इसके अतिरिक्त राजस्थान राज्य के उम्मीदवारों के लिए आरपीएससी ने उम्र में छूट का प्रावधान रखा है।

  • एससी/ एसटी/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस/ एमबीसी पुरुष उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • सामान्य वर्ग की महिला उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 वर्ष की छूट मिलेगी।
  • राजस्थान राज्य की एससी/ एसटी/ ओबीसी/ एमबीसी श्रेणी की महिला उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 10 वर्ष की छूट मिलेगी।

DSSSB Teacher Recruitment 2023: दिल्ली के स्कूलों में टीचर बनने का मौका, 1700 पदों पर भर्ती, जानें पूरी खबर

विधि रचनाकारों को कितना वेतन मिलेगा?

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा निकाली गई विधि रचनकार भर्ती में चयनित उम्मीदवारों का वेतनमान पे- मैट्रिक्स लेवल एल- 11 (ग्रेड पे 4200) होगा।

RPSC Bharti 2024 के लिए कैसे करें आवेदन?

आरपीएससी विधि रचनाकार भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करके वन टाइम रजिस्ट्रेशन करना होगा। हालांकि, एसएसओ पोर्टल के सिटिजन ऐप में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

वन टाइम रजिस्ट्रेशन कैसे होगा

पहली बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करने में नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग व अन्य आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होती है। इसके बाद शैक्षणिक व अन्य आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होते हैं। जिन अभ्यर्थियों पहले से वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर रखा है, वे विधि रचनाकार भर्ती में आवेदन वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर करेंगे।

इस राज्य में सरकारी शिक्षक के लिए करें आवेदन, 70,000 रुपये मिलेगी सैलरी, जानें पूरी खबर

आवश्यक जानकारी

  • अगर अभ्यर्थी ने एक बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन कर दिया तो उसके पश्चात नाम, पिता का नाम व अन्य जानकारी में किसी भी प्रकार का संशोधन नहीं कर सकेगा।
  • वन टाइम रजिस्ट्रेशन से पूर्व सभी दस्तावेजों के नंबर आदि का अच्छी तरह मिलान कर लेना चाहिए, क्योंकि बाद में किसी भी प्रकार का संशोधन करना संभव नहीं है।
  • किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन, सूचना तथा स्पष्टीकरण के लिए आयोग के स्वागत कक्ष पर या टेलिफोन नंबर 0145-2635212, 2635200 पर संपर्क किया जा सकता है।

Share on Social Media