RPF Recruitment 2024

RPF Recruitment 2024: रेलवे में 2250 पदों पर नौकरी का मौका, देखें डिटेल

Share on Social Media

RPF Recruitment 2024: अगर आप रेलवे सुरक्षा बलों की नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और भर्ती के इंतजार में है, तो आपके लिए खुशखबरी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने सूचना जारी कर जानकारी दी है कि रेलवे सुरक्षा बल व रेलवे सुरक्षा विशेष बल सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल के 2000 से अधिक पदों पर भर्ती होनी है।

UP Police Constable Bharti 2023 : एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा, सिलेबस, फिजिकल, मेडिकल टेस्ट के बारे में पूरी जानकारी

कितने पदों पर होगी भर्ती? (RPF Recruitment 2024)

रेलवे भर्ती बोर्ड ने नोटिफिकेशन के माध्यम से जानकारी दी है कि कुल 2250 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें से आरपीएफ व आरपीएसएफ में कांस्टेबलों के 2000 पदों पर और सब इंस्पेक्टर के 250 पदों पर भर्ती होगी। इनमें 10 प्रतिशत पद पूर्व सैनिकों और 15 प्रतिशत पद महिला उम्मीदवारों के लिए रिजर्व हैं।

क्या है मापदंड?

RPF Recruitment 2024 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कुछ आवश्यक शर्तें पूरी करनी होंगी। कुछ शर्तें निम्नलिखित हैं-

शैक्षणिक योग्यता

RPF Recruitment 2024 में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं परीक्षा में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से ग्रेज्युएट होना आवश्यक है।

उम्र सीमा

  • आरपीएफ भर्ती में सब इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम आयु 20 साल और अधिकतम आयु 25 साल होनी चाहिए।
  • कांस्टेबल पद के लिए न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल निर्धारित की गई है।
  • इसके अतिरिक्त आरक्षित वर्गों को रेलवे भर्ती नियमों के अनुसार उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

SSC Exam एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा व अन्य पूरी जानकारी

RPF Recruitment 2024 की फीस कितनी है?

आरपीएफ भर्ती में आवेदन करने के लिए अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों को अलग-अलग शुल्क का भुगतान करना होगा।

  • सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा।
  • एससी/ एसटी/ विकलांग/ महिला उम्मीदवार और पूर्व सैनिकों को 250 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन किया जा सकेगा।

How to prepare for UP Police Constable: खास स्ट्रैटजी बनाकर करें कड़ी मेहनत, निश्चित होंगे सफल

आरपीएफ भर्ती के लिए कैसे करें आवेदन?

आरपीएफ भर्ती के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आवेदन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाएं।
  • पेज पर मौजूद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करके लॉगइन आईडी व पासवर्ड क्रिएट करें।
  • लॉगइन करके आवेदन फॉर्म में आवश्यक जानकारी व शैक्षणिक विवरण दर्ज करें।
  • फोटो, सिग्नेचर और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिट करें और प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।

RPF Recruitment 2024 के लिए चयन प्रक्रिया

आरपीएफ भर्ती में उम्मीदवारों को सबसे पहले कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा देनी होगी। लिखित परीक्षा में पास उम्मीदवारों को फिजिकल एफीशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और फिजिकल मीजरमेंट टेस्ट (पीएमटी) देना होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा, तब जाकर फाइनल चयन होगा।

कब शुरू होगी आरपीएफ भर्ती प्रक्रिया?

रेलवे भर्ती को लेकर अभी रेलवे बोर्ड की ओर से अधिसूचना आई है। मीडिया रिपोर्ट्स में डीआईजी की तरफ से एक पत्र का हवाला देते हुए कहा गया है कि जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करके भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। उम्मीद है कि इसी माह भर्ती प्रक्रिया शुरू हो सकती है।

UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी


Share on Social Media