how to choose right career aft 12th

कैसे चुनें एक सही करियर?

Share on Social Media

How to choose right career After 12th? स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद से ही स्टूडेंट्स में करियर चुनाव को लेकर चिंताएं बढ़ जाती हैं। हालांकि 10वीं कक्षा के बाद पढ़ाई के लिए चुनी गई स्ट्रीम ही इसके बारे में काफी कुछ साफ कर देती है, लेकिन फिर भी करियर चुनने की विविधता की वजह से असमंजस की स्थिति बनी रहती है।

सबके मन में सवाल उठता है कि करियर का चुनाव करना इतना मुश्किल क्यों है? इसके कुछ कारण हैं। हमारे सामने इतने विभिन्न प्रकार के आकर्षक करियर ऑप्शन मौजूद हैं कि मुश्किल है किसका चयन करें और किसको छोड़ दें। दूसरी बात यह भी है कि हम करियर चयन लंबे समय को ध्यान में रखकर करते हैं। क्योंकि जीवन के अधिकांश महत्वपूर्ण सप्ताह हमें उसको सौंपने होंगे। सही करियर विकल्प चुनते समय हमें करियर विकल्पों को कुछ कसौटियों पर कसना होता है। जो विकल्प सबसे उपयुक्त हो, उसी का चुनाव करना चाहिए। आइए उन कसौटियों के बारे में जानते हैं।

करियर से संबंधित योग्यता है या नहीं

किसी करियर ऑप्शन का चुनाव करते समय यह जांच लेना चाहिए कि उसके लिए आपकी योग्यता की स्थिति क्या है। जैसे कि आप इंजीनियर बनना चाहते हैं, तो आपके लिए ज़रूरी है कि 12वीं में आपने साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई की हो। अगर आपमें उक्त योग्यता नहीं है, तो आप इंजीनियर बनने की योग्यता नहीं रखते हैं। वही करियर ऑप्शन चुनिए जिसकी योग्यता रखते हों।

करियर पर आपकी रुचि है या नहीं

करियर ऑप्शन का चुनाव करते समय यह भी जांच लेना चाहिए कि जो करियर ऑप्शन आप चुन रहे हैं, उस काम में आपकी रुचि है या नहीं। अगर आपने ऐसा करियर ऑप्शन चुन लिया, जिसमें आपका मन नहीं लगता तो निश्चत है कि आप उस क्षेत्र में काम करके खुश नहीं रहेंगे। संभव है कि आप उस क्षेत्र में असफल हो जाएं और बाद में करियर स्विच करें। करियर का चुनाव करते समय अपनी रुचियों का ध्यान रखें। ऐसा करियर चुनें, जिसमें आपकी रुचि हो।  

करियर का दायरा बड़ा है या नहीं

आप जिस करियर ऑप्शन का चुनाव कर रहे हैं, उसके बारे में यह जानकारी कर लेनी चाहिए कि उसका दायरा कितना है? बिना सोचे समझे ऐसे करियर का चुनाव न कर लें, जिसमें आपको पर्याप्त काम ही न मिले। करियर चुनाव करते समय रुचि और योग्यता के साथ में करियर ऑप्शन का दायरा देखना भी महत्वपूर्ण है। ऐसा करियर चुनें, जिसकी मार्केट में काफी डिमांड हो और भविष्य में इसके बढ़ने की संभावना हो।

करियर आपके सपने पूरे कर पाएगा या नहीं

विभिन्न करियर ऑप्शन्स में से जिस करियर का आप चुनाव करेंगे, उसके बारे में जान लीजिए कि वो जीवन में आपके सपनों को पूरा कर पाएगा या नहीं। आपका जीवन शैली स्तर जैसा आप चाहते हैं, वैसा इस करियर में हो पाएगा या नहीं। उदाहरण के लिए आपका सपना लग्जरी कार और प्राइवेट जेट में चलने का है और आप गवर्नमेंट जॉब का चुनाव करते हैं, तो यह निश्चित है कि आपके सपने पूरे नहीं होंगे। करियर का चुनाव करते समय इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि वह करियर ऑप्शन आपके सपने पूरे कर पाएगा भी या नहीं।

करियर की समझ है या नहीं

जब आप कोई करियर चुनेंगे, तो यह जांचना आवश्यक है कि उस क्षेत्र की आपको समझ है या नहीं। मान लीजिए कि आपको फिक्शन राइटिंग में एक्सपर्ट हैं। कल्पना करना और उसे कलात्मक ढंग से लिखना आपको बहुत अच्छी तरह आता है, लेकिन गणित के अंक देखते ही आपका दिमाग काम करना बंद कर देता है। ऐसे में आपका बैंकिंग सेक्टर में करियर का चुनाव करना सही नहीं रहेगा। आपको करियर चुनते समय यह सुनिश्चित करना होगा कि आप जो करियर चुन रहे हैं, उसको बखूबी समझते भी हैं। तभी जीवन में आपको सफलता मिलेगी।

करियर से संबंधित कार्यकुशलता है या नहीं

आपको देखना चाहिए कि आपके अंदर कौन-कौन से कौशल हैं। सही करियर चुनाव यह होता है कि जिस काम में आप बेहतर हों, उसी को चुनें। अगर आप खाना अच्छा बनाते हैं, तो आपको शेफ के रूप में करियर की शुरुआत करनी चाहिए। अपनी स्किल को करियर ऑप्शन के तौर पर चुनना भी एक अच्छा निर्णय है, बशर्ते मार्केट में इसकी डिमांड हो और यह आपकी जरूरतें पूरी कर पाए।

ऊपर दी गई कुछ कसौटियां हैं, करियर ऑप्शन को इन पर कसकर हम उसकी जांच कर सकते हैं कि कौन सा करियर ऑप्शन हमारे लिए सही होगा। नीचे हम जानेंगे कि सही करियर का चुनाव करते समय किन-किन चीजों से बचना चाहिए।

दोस्तों के चक्कर में न पड़ें

दोस्ती अच्छी होती है। दोस्त बनाने चाहिए। उनसे करियर के बारे में सलाह भी लेनी जरूरी है, लेकिन किसी भी करियर का चुनाव इसलिए न करें, क्योंकि आपके दोस्त ने उस करियर को चुना है। इससे बाद में परेशानियां होंगी। हर एक व्यक्ति की योग्यता, कार्यकुशलता और सपने अलग-अलग होते हैं। एक ही करियर ऑप्शन सभी के लिए सही नहीं होता। योग्यता, कार्यकुशलता और रुचियों के हिसाब से व्यक्तियों को अलग-अलग करियर चुनना चाहिए। हां, अगर उस करियर के लिए आपके अंदर योग्यता है, रुचि है, समझ है, तो आप भी उस करियर का चुनाव कर सकते हैं, लेकिन केवल दोस्ती निभाने के लिए उस करियर का चुनाव न करें।

जल्दबाजी में फैसला न करें

करियर चुनाव के लिए आपको जल्दबाजी में और आधे मन से फैसला नहीं करना है। जैसे कि यह आपके जीवन के सबसे महत्वपूर्ण निर्णयों में से एक है। आपके जीवन का अधिकांश हिस्सा इससे प्रभावित होगा। इसलिए किसी भी करियर का चुनाव करते समय आपको ठीक-ठाक रीसर्च कर लेनी चाहिए। रीसर्च इसलिए जरूरी है कि कोई अच्छा करियर ऑप्शन आपकी नजर से छूट न जाए और बिना सारी बातें जाने आप किसी बुरे करियर ऑप्शन का चुनाव न कर बैठें। ऐसी स्थिति में आपको भविष्य में पछतावा होगा। इसलिए अभी से सारे पहलू सोच-समझ कर ही फैसला करें।

यह भी पढ़ें

UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी

SSC Exam एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा व अन्य पूरी जानकारी

BEd Course: योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया, फीस व अन्य जानकारी


Share on Social Media