How to apply for UP Scholarship

यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें?

Share on Social Media

यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें: विद्यार्थियों की पढ़ाई के दौरान आर्थिक मदद करने के लिए सरकारें स्कॉलरशिप देती हैं। ऐसे ही उत्तर प्रदेश सरकार अपने राज्य के विद्यार्थियों की मदद के लिए उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति योजना (UP Scholarship Scheme) के तहत स्कॉलरशिप देती है। उत्तर प्रदेश में निवास करने वाले हर विद्यार्थी इस यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं।

How to apply for UP Scholarship

यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कैसे करें इस विषय पर हम इस लेख में विस्तार से जानेंगे।   

क्यों दी जाती है स्कॉलरशिप?

हमारे संविधान के अनुसार हर एक व्यक्ति को शिक्षा प्राप्त करने का अधिकार है, चाहे वो ग़रीब हो, या अमीर। विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में आर्थिक कठिनाइयों का सामना न करना पड़े, किन्हीं वजहों से पढ़ाई में नकारात्मक प्रभाव न पढ़े, इसलिए स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।

विभिन्न स्कूलों में अध्ययन के लिए अलग-अलग फीस लगती है। विद्यार्थी अपने मनपसंद विद्यालयों में अपने मनपसंद कोर्सेस में एडमिशन ले सकें। होनहार विद्यार्थियों को विद्या अध्ययन में आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसलिए भारत सरकार या राज्य सरकारें छात्रों को स्कॉलरशिप प्रदान करती हैं।

किसको दी जाती है स्कॉलरशिप?

अलग-अलग स्कॉलरशिप अलग-अलग समस्याओं को ध्यान में रखकर स्टूडेंट्स की मदद के लिए की जाती हैं। जैसे गरीब छात्रों की मदद के लिए स्कॉलरशिप का मकसद अलग होगा, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति श्रेणी के विद्यार्थियों की मदद के लिए स्कॉलरशिप का मकसद अलग होगा और अल्पसंख्यक स्टूडेंट्स की आर्थिक मदद के लिए स्कॉलरशिप का उद्देश्य अलग होगा।

हालांकि यूपी स्कॉलरशिप योजना के तहत उत्तर प्रदेश के सभी जाति, सभी वर्ग के स्टूडेंट्स की आर्थिक मदद की जाती है। राज्य के सामान्य, ओबीसी, एससी, एसटी और अल्पसंख्यक समुदाय के मेधावी छात्र यूपी स्कॉलरशिप के लिए आवेदन कर सकते हैं। केवल प्राधिकरण द्वारा ब्लैकलिस्ट छात्र स्कॉलरशिप के लिए आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे।

कैसे मिलती है स्कॉलरशिप?

यूपी स्कॉलरशिप के लिए एक निश्चित समय में आवेदन मांगे जाते हैं। तब स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होता है। विद्यालय का रजिस्ट्रेशन विवरण दर्ज कर अपनी आर्थिक स्थिति का प्रमाण पत्र लगाना पड़ता है। आवेदन फॉर्म रिव्यू होने के बाद स्टूडेंट्स के खाते में स्कॉलरशिप की धनराशि सरकार द्वारा भेजी जाती है। अगर आपने स्कॉलरशिप के लिए आवेदन किया है, तो धनराशि आपके बैंक खाते में भेजी जाएगी।

इसे भी पढ़ें- SSC Exam क्या है? कैसे करें तैयारी? जानें पूरी आवश्यक जानकारी

यूपी स्कॉलरशिप के लिए कैसे आवेदन करें?

यूपी स्कॉलरशिप के लिए दो तरीकों से आवेदन किया जाता है। पहला फ्रेश रजिस्ट्रेशन के माध्यम से और दूसरा तरीका है रिन्यूअल। यानी कि अगर आप पहली बार रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, तो आपको पूरी जानकारी भरकर पंजीकरण करना होगा। इसके अलावा अगर आपने पहले एक बार रजिस्ट्रेशन किया है, तो आपका आवेदन फॉर्म नवीनीकृत हो जाएगा।

हम नीचे दोनों तरीकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

यूपी स्कॉलरशिप फ्रेश रजिस्ट्रेशन

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं-

  • सबसे पहले यूपी स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर विजिट करें।
  • होमपेज पर मेन्यू बार में Student Section देखने को मिलेगा, उस पर क्लिक करें।
  • आपके सामने एक ड्रॉप डाउन मेन्यू खुलेगा। इसमें से आप Registration के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके सामने Student Registration का पेज ओपेन होगा।
  • इस नए पेज पर आप अपनी जाति की श्रेणी के अनुसार अपनी कक्षा के लिए Scholarship Registration कर सकते हैं।
  • फॉर्म में दिए गए उपरोक्त सारे विवरण दर्ज करने के बाद आप नीचे दिए गए Submit के विकल्प पर क्लिक कर दें।
  • अब आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। इसके बाद आपके सामने यूपी स्कॉलरशिप रजिस्ट्रेशन रसीद खुल जाएगी।

Share on Social Media