hindi ka teacher kaise bane

हिंदी का टीचर कैसे बनें?

Share on Social Media

Hindi ka teacher kaise bane: स्टूडेंट्स जब स्कूल में होते हैं, तब अधिकांश का सपना टीचर बनने का होता है। इसकी एक वजह यह है कि स्कूल में स्टूडेंट्स के मुकाबले टीचर की बहुत अधिक चलती है। टीचर्स के पास पावर होती है, यह स्टूडेंट्स को प्रभावित करती है। एक मनोवैज्ञानिक कारण भी है कि बच्चे वही बनना चाहते हैं, जो ताकतवर है।

खैर, यह तो हुई बच्चों की बात। अगर आप सचमुच टीचर बनना चाहते हैं, और वो भी हिंदी का। तो यह लेख आपके बहुत काम आएगा। इस लेख का मुख्य विषय ही है कि हिंदी का टीचर कैसे बनें? इसमें हम प्राइमरी स्कूल में हिंदी का टीचर कैसे बनें, हाई स्कूल में हिंदी का टीचर कैसे बनें, हिंदी का लेक्चरर कैसे बनें और डिग्री कॉलेज में हिंदी का टीचर (असिस्टेंट प्रोफेसर) कैसे बनें, आदि प्रश्नों के जवाब देने का प्रयास करेंगे।

हिंदी का टीचर कैसे बनें? (Hindi ka teacher kaise bane)

अगर आप हिंदी का टीचर बनना चाहते हैं तो आपको कुछ शैक्षिक योग्यताओं और टीचिंग ट्रेनिंग की आवश्यकता होगी। जिनमें कुछ डिप्लोमा कोर्सेस और डिग्री कोर्सेस दोनों उपलब्ध हैं। इसमें सबसे पहले तो आपको यह डिसाइड करना पड़ेगा कि आप स्कूल में हिंदी का टीचर बनना चाहते हैं या कॉलेज में। क्योंकि दोनों के लिए अलग-अलग शैक्षिक योग्यताओं की जरूरत है।

इस लेख में हम बारी-बारी से स्कूल और कॉलेजों में टीचर बनने के बारे में बात करेंगे।

स्कूल में हिंदी का टीचर कैसे बनें?

वैसे तो प्राइमरी स्कूल में टीचर बनने के लिए आपको सभी विषयों का ज्ञान होना चाहिए। इसमें भी छोटे बच्चों को मनोवैज्ञानिक ढंग से किस प्रकार शिक्षा प्रदान की जाए, इस बात पर अधिक ध्यान केंद्रित किया जाता है। प्राइमरी स्कूल में हिंदी टीचर बनने के लिए Dl.Ed. (डिप्लोमा इन एजुकेशन) कोर्स करना पड़ता है। उसके बाद TET (टीचिंग एलिजिबिलिटी टेस्ट) पास करना होता है। तभी आप प्राइमरी स्कूल में हिंदी का टीचर बन सकते हैं।

सेकेंडरी स्कूल में हिंदी टीचर बनने के लिए बैचलर डिग्री B.Ed. (बैचलर ऑफ एजुकेशन) करना पड़ता है। बीएड करने के लिए स्टूडेंट्स को पहले हिंदी विषय के साथ बीए करना आवश्यक है। यह शैक्षिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ही सरकारी शिक्षक भर्ती में हिंदी का शिक्षक पद के लिए योग्य होंगे। हालांकि, कुछ राज्यों में टीजीटी भर्ती के लिए बीएड अनिवार्य नहीं है।

बीएड क्या है और कैसे करें इसके बारे में संपूर्ण जानकारी के लिए आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं।

सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में हिंदी का सरकारी टीचर कैसे बनें?

सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों में पढ़ाने के लिए पोस्ट ग्रेज्युएट टीचर होते हैं। गवर्नमेंट विद्यालयों में पोस्ट ग्रेज्युएट टीचर बनने के लिए पीजीटी परीक्षा पास करनी होती है। इसके लिए हिंदी विषय के साथ एमए करना आवश्यक है। हिंदी का सरकारी टीचर बनने के लिए बीए के दौरान हिंदी के साथ संस्कृत विषय भी होना चाहिए।

पीजीटी भर्ती के जरिए हिंदी का सरकारी टीचर बनने का बहुत ही अच्छा तरीका है। अगर आपने हिंदी और संस्कृत के साथ बीए कर रखा है। तो आप हिंदी साहित्य से एमए कर लीजिए। आगामी पीजीटी भर्ती में आवेदन कीजिए। अच्छी तैयारी करके आप आसानी से हिंदी का सरकारी टीचर बन सकते हैं।

जीआईसी में हिंदी का प्रवक्ता कैसे बनें?

कॉलेजों में हिंदी का लेक्चरर बनने के लिए उम्मीदवारों के पास हिंदी विषय में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा संस्कृत विषय में स्नातक होना चाहिए। कुल मिलाकर ग्रेजुएशन के दौरान हिंदी के साथ संस्कृत विषय शामिल होना चाहिए। तभी आप जीआईसी में हिंदी का टीचर बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

अगर आप हिंदी का टीचर बनना चाहते हैं और हिंदी, संस्कृत से बीए किया है। साथ ही हिंदी साहित्य विषय से एमए कर लिया है, तो आपके लिए जीआईसी प्रवक्ता बहुत ही सही विकल्प है।

हिंदी का असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें?

अगर आप विश्वविद्यालय या डिग्री कॉलेज में हिंदी का प्रोफेसर या असिस्टेंट प्रोफेसर बनना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको हिंदी विषय के साथ एमए करना होगा। इसके बाद यूजीसी द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (UGC NET) पास करनी होगी। यूजीसी नेट परीक्षा पास करने के बाद आप यूनिवर्सिटी या कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के तौर पर पढ़ाने के योग्य हो जाएंगे।

यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले NET Exam के दो भाग होते हैं- 1. शिक्षण एवं शोध अभिक्षमता, 2. विशिष्ट विषय

पहले भाग में शिक्षण अभिक्षमता, शोध अभिक्षमता, संचार, सूचना तकनीक, पर्यावरण, गणितीय योग्यता, तार्किक क्षमता, आंकड़ों की व्याख्या, उच्च शिक्षा एवं संविधान आदि विषयों से प्रश्न पूछे जाते हैं।

दूसरे भाग में विशिष्ट विषय आपका हिंदी होगा (यदि आप हिंदी प्रोफेसर बनना चाहते हैं)। इसमें एमए के सिलेबस की तरह हिंदी भाषा खंड, हिंदी साहित्य का इतिहास, गद्य, पद्य, साहित्यशास्त्र, सिलेबस में शामिल पाठ्य पुस्तकें आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं।

अगर आप यूजीसी नेट परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी चाहते हैं, तो आप हमारा यह लेख पढ़ सकते हैं।

यूजीसी नेट परीक्षा (UGC NET Exam) परीक्षा पास करने के बाद आप यूनिवर्सिटीज या कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती के लिए आवेदन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त राज्य सरकारों के उच्च शिक्षा आयोग राज्य विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती करते हैं, तो आप वहां भी अप्लाई कर सकते हैं।

निष्कर्ष

हिंदी भाषी क्षेत्रों के अलावा हिंदी का टीचर बनने के लिए बहुत सारे अवसर हैं। आप विदेशों में भी हिंदी का टीचर बन सकते हैं। इस लेख के माध्यम से हमने स्कूलों में हिंदी का टीचर कैसे बनें से लेकर हिंदी का असिस्टेंट प्रोफेसर कैसे बनें तक आपके सवालों के जवाब देने का प्रयास किया है। उम्मीद है कि आपके सवाल Hindi ka teacher kaise bane का जवाब मिल गया होगा। आप ऐसे ही बहुत सारे लेख हमारी वेबसाइट पर पढ़ सकते हैं।


Share on Social Media