election commissionor rajiv kumar

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान, जानें कब कहां होंगे मतदान

Share on Social Media

लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान आज हो गया। निर्वाचन आयुक्त ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तिथियां निर्धारित कर दी हैं। पूरे देश में यह चुनाव 7 चरणों में होंगे। पहले चरण के मतदान 19 अप्रैल को होंगे तथा अंतिम चरण के मतदान 1 जून को होंगे। वहीं, लोकसभा चुनाव के परिणाम 4 जून को आएंगे।

पहले चरण में 19 अप्रैल को, दूसरे चरण में 26 अप्रैल को, तीसरे चरण में 7 मई को, चौथे चरण में 13 मई को, पांचवें चरण में 20 मई को, छठे चरण में 25 मई को और सातवें व अंतिम चरण के मतदान 1 जून को होंगे।

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रहेगी। इसके साथ ही जिन राज्यों की विधानसभाओं में उपचुनाव नहीं हुए हैं, वहां उपचुनाव करवाए जाएंगे। निर्वाचन आयुक्त ने इसकी भी जानकारी दी है।


Share on Social Media