CUET exam kya hai

CUET Exam Kya Hai? जानें एलिजिबिलिटी, सिलेबस, पैटर्न व अन्य जानकारी

Share on Social Media

CUET परीक्षा क्या है? (CUET Exam Kya Hai)

सीयूईटी का फुलफॉर्म कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट है। यह देश भर के तकरीबन 250 विश्वविद्यालयों के बैचलर कोर्सेस में प्रवेश के लिए ली जाने वाली ऑल इंडिया लेवल परीक्षा है। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) के जरिए सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड पर आयोजित कराता है। हर साल इस परीक्षा में लगभग 15 लाख स्टूडेंट्स शामिल होते हैं। CUET परीक्षा साल 2021 से शुरू हुई है, इससे पहले विश्वविद्यालयों के बैचलर कोर्सेस में प्रवेश CU-CET के जरिए लिया जाता था।

सीयूईटी का क्या मतलब है? (CUET meaning in hindi)

CUET यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट का हिंदी में मतलब सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा है। विश्वविद्यालयों के बैचलर कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स इस परीक्षा में भाग लेते हैं। सभी विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं अलग-अलग न हों, इसलिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग इस परीक्षा का आयोजन कराती है। सीयूईटी स्कोर के आधार पर ही स्टूडेंट्स को विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में एडमिशन मिल पाता है। इसके लिए स्टूडेंट्स को टेस्ट में अच्छे नंबर लाने पड़ते हैं।

CUET के लिए योग्यता (CUET Exam Eligibility Criteria)

जो स्टूडेंट्स CUET परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, उन्हें योग्यता संबंधी कुछ शर्तें पूरी करनी होंगी। इस परीक्षा के लिए जरूरी योग्यताएं निम्न हैं-

शैक्षिक योग्यता (CUET Exam Kya Hai)

  • विश्वविद्यालयों के बैचलर्स कोर्स में एडमिशन के लिए स्टूडेंट्स का 12वीं पास होना आवश्यक है। इसलिए CUET परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को ट्वेल्व्थ पास होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स जिनका रिजल्ट अभी नहीं आया, वे भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

आयु सीमा (CUET Exam Age-Limit)

CUET परीक्षा के लिए कोई उम्र सीमा नहीं है। उम्र के हर पड़ाव के उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। हालांकि उन्हें उन विश्वविद्यालयों के उम्र सीमा नियमों को देखना होगा, जिनमें वे एडमिशन लेना चाहते हैं।

राष्ट्रीयता

CUET परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को निम्नलिखित नागरिकता नियमों का पालना करना होगा-

  • उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए
  • भारत को अपना घर बनाने और स्थायी रूप से यहां बसने के उद्देश्य से 1 जनवरी 1962 से पहले आए तिब्बती शरणार्थी योग्य होंगे।
  • पाकिस्तान, म्यांमार, श्रीलंका, केन्या, युगांडा, तंजानिया, जांबिया, मलाविया, जायरीन, इथियोपिया और वियतनाम के लोग जो स्थायी रूप से भारत आ गए हैं। वे इस परीक्षा में आवेदन करने के योग्य होंगे।

कैसे होती है CUET परीक्षा (CUET Exam Pattern)

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी परीक्षा से पहले नोटिफिकेशन के साथ पुराने पैटर्न में आवश्यक बदलाव के साथ नया एग्जाम पैटर्न जारी करती है। यहां CUET 2024 का एग्जाम पैटर्न दिया जा रहा है।

  • सीयूईटी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में होती है।
  • इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
  • CUET परीक्षा में सेक्शन 1A, सेक्शन 1B, सामान्य परीक्षा और डोमेन विशिष्ट विषय होते हैं।
  • सेक्शन 1A सभी के लिए अनिवार्य है। इसमें 13 भाषाओं में से स्टूडेंट जिस भाषा को चुनेगा, उसी के प्रश्न परीक्षा में आएंगे।
  • सेक्शन 1B वैकल्पिक है। यह एक भाषा के अलावा किसी अन्य भाषा का चयन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए है। इन भाषाओं में फ्रेंच, जर्मन, चीनी आदि हैं।
  • सेक्शन 1A व 1B में प्रत्येक भाषा से परीक्षा में 50 प्रश्न आएंगे, जिसमें से अभ्यर्थी को केवल 40 प्रश्न हल करने हैं। प्रत्येक भाषा के लिए 45 मिनट की अवधि निर्धारित की गई है।
  • सेक्शन 2 में 45/50 में से 35/40 प्रश्न हल करने का प्रयास करना होगा। प्रत्येक डोमेन विशिष्ट विषय के लिए 45 मिनट की अवधि निर्धारित है।
  • सेक्शन 3 में 60 प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें स्टूडेंट्स को 50 प्रश्न हल करने होंगे। इसके लिए उन्हें 60 मिनट का समय दिया जाएगा।

क्या CUET Exam में माइनस मार्किंग होगी?

जी हां, सीयूईटी परीक्षा में माइनस मार्किंग होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए स्टूडेंट्स को +5 अंक मिलेंगे और एक ग़लत उत्तर के लिए -1 अंक काटा जाएगा। अनुत्तरित या समीक्षा के लिए चिह्नित प्रश्न का कोई अंक नहीं दिया जाएगा।

इसके अलावा अगर किसी प्रश्न में एक से अधिक सही उत्तर होते हैं, तो केवल उन्हीं स्टूडेंट्स को (+5) मिलेंगे, जिन्होंने किसी एक सही विकल्प को चुना है। अगर किसी प्रश्न के सभी विकल्प सही हैं, या कोई विकल्प सही नहीं है। ऐसी स्थिति में उन्हीं स्टूडेंट्स को नंबर मिलेंगे, जिन्होंने उत्तर देने का प्रयास किया है।

CUET Exam सिलेबस (CUET Exam Kya Hai)

सीयूईटी परीक्षा में एनसीईआरटी कक्षा 12वीं के बराबर स्तर का है। सिलेबस में सामान्य विषय, अंग्रेजी, जनरल एप्टीट्यूड, क्वॉन्टिटेटिव एप्टीट्यूड या डाटा इंटरप्रिटेशन, विश्लेषण कौशल, रीजनिंग और जनरल नॉलेज हैं। पीडीएफ रूप में सिलेबस डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। सिलेबस के कुछ आवश्यक बिंदु नीचे दिए गए हैं-

  • सेक्शन 1 (ए और बी) भाषा खंड में रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन- विभिन्न प्रकार के गद्यांशों से तथ्यात्मक, साहित्यिक और कथात्मक, साहित्यिक योग्यता और शब्दावली से संबंधित प्रश्न आएंगे।
  • सेक्शन 2 डोमेन विषय में 12वीं बोर्ड परीक्षा के सिलेबस से ही प्रश्न आएंगे।
  • सेक्शन 3 सामान्य परीक्षण में सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, जनरल मेंटल एबिलिटी, क्वॉन्टिटेटिव रीजनिंग, तार्किक एवं विश्लेषण रीजनिंग से संबंधित प्रश्न आएंगे।

CUET के फॉर्म कब आएंगे? (CUET Notification 2024)

सीयूईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया की सूचना एनएटीए अपनी ऑफिशियल वेबसाइट (cuet.nta.in) के जरिए देगा। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे एनटीए की वेबसाइट पर नज़र रखें।

CUET Exam पास करने के बाद क्या होता है? (CUET Exam Kya Hai)

सीयूईटी एग्जाम विश्वविद्यालयों के बैचलर कोर्स में दाखिला लेने के लिए दिया जाता है। इस एग्जाम में प्राप्त किए गए अंकों से विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स की योग्यता का आंकलन करते हैं, उसके बाद दाखिला देते हैं। स्टूडेंट्स सीयूईटी एग्जाम में किए गए स्कोर कार्ड के मुताबिक अपनी पसंद की यूनिवर्सिटी का चुनाव करता है और उसके लिए आवेदन करता है। विश्वविद्यालय अपने कोर्स में उपलब्ध सीटों के मुताबिक आवेदन करने वाले टॉप स्कोरर बच्चों की सेलेक्शन लिस्ट जारी करके काउंसलिंग के लिए बुलाता है। काउंसलिंग के बाद स्टूडेंट्स को अपने पसंदीदा विश्वविद्यालय में दाखिला मिलता है।

CUET पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए?

अलग-अलग विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए CUET Exam में प्राप्त किए गए अंक अलग-अलग हो सकते हैं। यह विश्वविद्यालय में उस कोर्स के लिए उपलब्ध सीटें एवं आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या पर निर्भर करता है। फिर भी प्रवेश प्रक्रिया में बने रहने के लिए न्यूनतम 300 से 400 अंक लाना आवश्यक है।

CUET PG परीक्षा (CUET Exam Kya Hai)

देश भर के विश्वविद्यालयों में संचालित होने वाले पोस्ट ग्रेज्युएशन कोर्स या मास्टर्स कोर्स में एडमिशन के लिए सीयूईटी पीजी परीक्षा आयोजित की जाती है। CUET PG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके लिए स्टूडेंट्स एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट  pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

अन्य जॉब्स से संबंधित लेख

UP Police कांस्टेबल भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी

UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें

UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी

SSC Exam एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा व अन्य पूरी जानकारी

BEd Course: योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया, फीस व अन्य जानकारी


Share on Social Media