bundelkhand university phd admissipn

Bundelkhand University PhD Admission: 45 विषयों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

Share on Social Media

Bundelkhand University PhD Admission उत्तर प्रदेश की बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। अगर आप पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश पाना चाहते हैं, तो आप बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह से पढ़ लें।

लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीएचडी एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई है, अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें।

Bundelkhand University PhD Admission के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई थी। अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी के एडमिशन पेज पर जाकर आवेदन कर लें। आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 31 जनवरी 2024 है। यूनिवर्सिटी से रिसिप्ट की हार्ड कॉपी प्राप्त करने की अंतिम तिथि 05 फरवरी है। प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आने के तिथि 12 फरवरी है और परीक्षा फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह में होगी। रिजल्ट की घोषणा भी फरवरी माह में ही हो जाएगी और कोर्स वर्क अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।

Bundelkhand University PhD Admission प्रक्रिया क्या है?

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रोग्राम में प्रवेश देने के लिए स्टूडेंट्स को दो रास्ते उपलब्ध करवाती है। पहला रास्ता प्रवेश परीक्षा के जरिए होता है और दूसरा प्रवेश परीक्षा से छूट प्राप्त अभ्यर्थियों को केवल साक्षात्कार के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है।

Bundelkhand University PhD Admission Entrance Exam

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेने के इच्छुक स्टूडेंट्स अगर UGC NET या JRF क्वालिफाई नहीं हैं। उन्होंने केवल पोस्ट ग्रेज्युएशन कम्प्लीट किया है। ऐसे स्टूडेंट्स को पीएचडी में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी। इसके अतिरिक्त उन्हें 30 अंकों का साक्षात्कार भी देना होगा। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ऐसे स्टूडेंट्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन फरवरी 2024 के दूसरे या तीसरे सप्ताह में करवाएगी। 12 फरवरी को प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड रिलीज होगा। यूनिवर्सिटी हर हाल में अप्रैल 2024 से कोर्स वर्क शुरू करवा देगी।

Bundelkhand University PhD Entrance Exam

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रवेश परीक्षा के दो भाग होंगे- पेपर 1 और पेपर 2

पेपर 1 में

  • सामाजिक आर्थिक राजनैतिक और समसामयिक विषयों पर सामान्य जानकारी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • गणितीय, तार्किक और रीजनिंग एबिलिटी से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और शिक्षा से संबंधित सामान्य जानकारी वाले प्रश्न पूछे जाएंगे।

पेपर 2 में विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। अपने विषय का सिलेबस डाउनलोड करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

Bundelkhand University PhD Entrance Exam Pattern

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रवेश परीक्षा का पैटर्न को लेकर यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन में जानकारी दी है कि पेपर के दोनों भागों में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। क्वॉलिफाई करने के लिए अभ्यर्थी को दोनों भागों में कुल 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे। हालांकि आरक्षित वर्ग को नियमों के मुताबिक छूट प्रदान की जाएगी।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी पीएचडी एडमिशन के लिए एकेडमिक मेरिट

विश्वविद्यालय अभ्यर्थियों की एकेडमिक मेरिट, इंटरव्यू मार्क्स के आधार पर कुलपति के अप्रूवल के बाद एडमिशन प्रदान करेगी। एकेडमिक मेरिट निम्न तरीके से तैयार होगी-

  • स्नातक का 25 प्रतिशत
  • परस्नातक का 50 प्रतिशत
  • अधिकतम 10 अंकों का एडिशनल वेटेज
  1. JRF- 10 अंक
  2. Inspire- 10 अंक
  3. GATE/ GPAT- 10 अंक (above 95 percentile)
  4. Research Project- 05 अंक
  • Interview- 30 अंक

Bundelkhand University PhD Admission Fees

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी पीएचडी एडमिशन के लिए आवेदन फीस 2000 रुपये सामान्य/ ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए है। एससी/ एसी वर्ग के लिए 1000 रुपये जमा करना अनिवार्य है। फीस का भुगतान ऑनलाइन करना होगा। साथ ही बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में कोर्स वर्क फीस 25 हजार रुपये है।

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी में पीएचडी के लिए कितनी सीटें हैं?

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने नोटिफिकेशन के माध्यम से सीटों का विवरण जारी नहीं किया है। अभी दो विषयों में सीटों की उपलब्धता की जानकारी है। मास कम्युनिकेशन में 23 सीटें और फॉरेंसिक साइंस में 43 सीटें रिक्त हैं। सीटों की स्थिति का डिक्लरेशन काउंसलिंग के वक्त किया जाएगा।

Bundelkhand University PhD Admission Exempted Category

बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ऐसे स्टूडेंट्स जिन्होंने UGC NET या JRF  या स्टेट एलिजिबिलिटी एग्जाम क्वालिफाई कर लिया है। उनको एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा में भाग नहीं लेना पड़ेगा। ऐसे स्टूडेंट्स को आवेदन करने के बाद सीधे इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • रजिस्टर करके लॉगइन पासवर्ड क्रिएट करें।
  • आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी व शैक्षिक जानकारी भरें।
  • फोटो, सिग्नेटर व आवश्यक डॉक्युमेंट अपलोड करें।
  • फीस का भुगतान करें और फाइनल सबमिट करें।
  • प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।

Share on Social Media