BPSC Teacher Bharti

BPSC Teacher Bharti : बिहार में निकली शिक्षक भर्ती, कब से शुरू होंगे आवेदन

Share on Social Media

BPSC Teacher Bharti : सरकारी टीचर की नौकरी पाने का ख्वाब पाले बैठे स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है। बिहार लोक सेवा आयोग ने सिमुलतला आवासीय विद्यालय में टीचर के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है। नोटिफिकेशन जारी करते हुए बीपीएससी ने आवेदन तिथियों का ऐलान कर दिया है।

कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन?

इस शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए 25 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 मई निर्धारित की गई है। उम्मीदवार 25 अप्रैल से 16 मई के बीच ऑनलाइन आवेदन जरूर कर दें।

पात्रता मापदंड

बीपीएससी ने टीचर्स पदों के लिए कुछ योग्यता मापदंड निर्धारित किए हैं। जिनके मुताबिक उम्मीदवार को कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएट और बीएड की डिग्री भी होनी चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार ने बिहार टीईटी या सीटीईटी एग्जाम क्वालीफाई किया हो।

हायर सेकेंडरी टीचर के लिए उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए और बीएड के साथ टीईटी या सीटीईटी क्वालीफाई होना चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक 5 प्रतिशत अंकों की छूट प्रदान की जाएगी।

उम्र सीमा

आयोग ने शिक्षक भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए उम्र सीमा निर्धारित की है। अभ्यर्थी की आयु कम से कम 25 साल और अधिक से अधिक 40 साल होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 से की जाएगी।

आवेदन शुल्क

शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए सामान्य, ओबीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग को 600 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। वहीं, आरक्षित वर्ग एससी-एसटी, पीएच एवं महिला उम्मीदवारों को मात्र 150 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।


Share on Social Media