BHU Research Ability Test

BHU Research Ability Test होगा कल, जानें जरूरी जानकारी

Share on Social Media

BHU Phd Admission 2023 के लिए RET एग्जम्प्टेड कैटेगरी के स्टूडेंट्स के लिए यूनिवर्सिटी ने रिसर्च एबिलिटी टेस्ट (BHU Research Ability Test) आयोजित किया है। यह परीक्षा 14 जनवरी 2024 को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के संबंध में विश्वविद्यालय ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Bundelkhand University PhD Admission: 45 विषयों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन

कब आएंगे BHU Research Ability Test के एडमिट कार्ड

बीएचयू रिसर्च एबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी कर दिए जाएंगे। नोटिफिकेशन में बीएचयू ने 7 जनवरी से एडमिट कार्ड जारी करने की बात कही है। स्टूडेंट्स 7 जनवरी से परीक्षा के दिन 14 जनवरी तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

Lucknow University PhD Admission 2023 प्रक्रिया शुरू, 22 जनवरी लास्ट डेट

कैसा होगा BHU Research Ability Test?

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय द्वारा पीएचडी में प्रवेश देने के लिए लिया जाने वाला रिसर्च एबिलिटी टेस्ट 50 अंकों का होगा। इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट्स को एक घंटे का समय दिया जाएगा। इस परीक्षा में मुख्य डोमेन या संबंधित विषय में एक शोध प्रस्ताव लिखना होगा, जिसमें उम्मीदवार ने परास्नातक की उपाधि प्राप्त की हो। शोध प्रस्ताव लिखने से संबंधित प्रमुख बिंदु नीचे दिए जा रहे हैं, जिसकी उम्मीद विश्वविद्यालय स्टूडेंट्स से करता है-

  • रिसर्च एबिलिटी टेस्ट के दौरान स्टूडेंट्स द्वारा लिखे जाने वाले शोध प्रस्ताव में 5 डोमेन होने आवश्यक हैं। जैसे- (1) परिचय और समस्या कथन, (2) साहित्य एवं साहित्य अंतराल की समीक्षा, (3) लक्ष्य, उद्देश्य, शोध प्रश्न/ परिकल्पनाएं (4) रिसर्च मेथड और डेटा स्रोत, (5) नैतिक अध्ययन के विचार/ निहितार्थ/ औचित्य और प्रासंगिकता।
  • प्रत्येक डोमेन के लिए 10 अंक निर्धारित होंगे।
  • इस परीक्षा में विश्वविद्यालय उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराएगा। जिसमें प्रत्येक डोमेन के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होगा।
  • स्टूडेंट्स को समसामयिक दिशानिर्देशों के अनुसार अपने शोध प्रस्ताव का एक शीर्षक देना आवश्यक है।
  • किसी डोमेन पर लिखने के लिए कोई शब्द सीमा नहीं है, लेकिन उपलब्ध कराए गए स्थान पर ही लिखना होगा। किसी भी स्टूडेंट्स को अतिरिक्त कॉपी उपलब्ध नहीं करायी जाएगी।
  • स्टूडेंट्स केवल काले व नीले बॉलपेन का ही उपयोग कर सकते हैं, उन्हें किसी भी हाइलाइटर, स्केचपेन का उपयोग नहीं करना है।
  • उम्मीदवारों को उत्तर पुस्तिका में अपनी पहचान व्यक्त करने के लिए किसी तरह के चिह्नों, पैटर्न, शब्द, वाक्यांश नहीं बनाना। ऐसा करने वालों या हाइलाइटर स्केच पेन का उपयोग करने वाले उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।
  • उत्तर पुस्तिका के अंत में रफ कार्य के लिए स्थान उपलब्ध कराया जाएगा। आवश्यकतानुसार अभ्यर्थी दिए गए स्थान पर रफ कार्य कर सकते हैं।
  • परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को परीक्षा हॉल से बाहर जाने की अनुमति नहीं है, इसलिए बाहर न जाएं।
  • परीक्षा समाप्त होने पर उम्मीदवार को उत्तर पुस्तिका पर्यवेक्षक के पास जमा करनी होगी।
  • अगर कोई विद्यार्थी किसी अनुचित साधन का उपयोग करते हुए पाया गया तो विश्वविद्यालय के नियमानुसार कार्रवाई होगी।

कैसे डाउनलोड करेंगे BHU Research Ability Test एडमिट कार्ड?

बीएचयू रिसर्च एबिलिटी टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड 7 जनवरी से डाउनलोड होना शुरू होंगे। उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों को फॉलो करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

  • पहले ऑफिशियल वेबसाइट bhuonline.in पर जाएं।
  • एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगइन करने के बाद एडमिट कार्ड दिखेगा।
  • डाउनलोड करें या सीधे प्रिंटआउट निकाल लें।

कब होगा साक्षात्कार

रिसर्च एबिलिटी टेस्ट के बाद पीएचडी एडमिशन के लिए इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू होगी। स्टूडेंट्स को रिसर्च एबिलिटी टेस्ट व इंटरव्यू के प्रदर्शन के अनुसार ही फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करके एडमिशन दिया जाएगा।

BHU Research Ability Test के लिए आवश्यक बातें

बीएचयू में पीएचडी एडमिशन के लिए रिसर्च एबिलिटी टेस्ट देने जाते समय स्टूडेंट्स को यह ध्यान में रखना होगा कि ऊपर दिए गए पांच बिंदुओं के अनुसार ही रिसर्च प्रस्ताव का लेखन करना है।

उत्तर पुस्तिका में दिए गए स्थान का ध्यान रखते हुए लेखन करें, क्योंकि आपको बाद में कोई एडिशनल पुस्तिका नहीं दी जाएगी।

उत्तर लिखते समय स्टूडेंट्स कोई जल्दबाजी न करें। विषय के सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए रिसर्च प्रपोजल लिखें।

OPSC PGT Bharti 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है पात्रता मानदंड व अंतिम तिथि


Share on Social Media