BEL Apprentice Recruitment 2024

BEL Apprentice Recruitment 2024: डिप्लोमा पास स्टूडेंट्स के लिए कई पदों पर मौका, ऐसे करें आवेदन

Share on Social Media

BEL Apprentice Recruitment 2024: भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड ने अप्रेंटिस के अलग-अलग कई पदों पर भर्ती निकाली है। इन पदों के लिए पात्रता मानदंड पूरा करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2024 है।

कौन से पदों पर भर्ती?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में अप्रेंटिस के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है, जो निम्नलिखित हैं-

  1. मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 30 पद
  2. कंप्यूटर इंजीनियरिंग के 15 पद
  3. टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग के 30 पद
  4. मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट के 20 पद
  5. सिविल इंजीनियरिंग के 20 पद
  6. कुल खाली पदों की संख्या 115 पद है।

पात्रता मापदंड

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने BEL Apprentice Recruitment 2024 के लिए पात्रता मापदंड निर्धारित किए हैं, जिन्हें पूरा करने वाले उम्मीदवार ही आवेदन कर सकेंगे। पात्रता मापदंड निम्नलिखित हैं-

शैक्षणिक योग्यता

बीईएल अप्रेंटिस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास और संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

उम्र सीमा

BEL Apprentice Recruitment 2024 में आवेदन करने के लिए जनरल, ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों की अधिकतम उम्र 23 साल होनी चाहिए। ओबीसी श्रेणी को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 5 सालों की छूट मिलेगी।

BEL Apprentice Recruitment 2024 में कितनी सैलरी मिलेगी

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड द्वारा निकाली गई अप्रेंटिस भर्ती में चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार 500 रुपये प्रतिमाह का स्टाइपेंड मिलेगा।

BEL Apprentice Recruitment 2024 कैसे होगा चयन?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड अप्रेंटिस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को शैक्षिक योग्यता के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। शॉर्ट लिस्ट उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट bel-india.in पर जारी की जाएगी।

कैसे करें आवेदन?

BEL Apprentice Recruitment 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  nats.education.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए स्टूडेंट्स अगर पहले से रजिस्टर नहीं हैं, तो उन्हें रजिस्टर करना होगा। उसके बाद बीईएल अप्रेंटिस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। अगर स्टूडेंट्स पहले से रजिस्टर हैं, तो उन्हें लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भर देना है। एक प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लेना है। आगे की प्रक्रिया के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें।

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) क्या है?

भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को BEL के रूप में भी जाना जाता है। यह केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली एक एयरोस्पेस और रक्षा इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी है और भारत के रक्षा मंत्रालय के तहत नौ सार्वजनिक उपक्रमों में से एक है।

अन्य जॉब्स से संबंधित जानकारी

UP Police कांस्टेबल भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी

UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें

UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी

SSC Exam एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा व अन्य पूरी जानकारी


Share on Social Media