Assistant teacher bharti

उत्तराखंड में निकली असिस्टेंट टीचर भर्ती, ऐसे करें अप्लाई

Share on Social Media

अगर आप सरकारी शिक्षक की नौकरी पाने का ख्वाब रखते हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि उत्तराखंड अधीनस्थ चयन सेवा आयोग ने असिस्टेंट टीचर की ढेर सारी पोस्ट लेकर आपके पास आया है। अगर आप इच्छुक हैं, तो इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कितनी पोस्ट हैं?

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा जारी की गई असिस्टेंट टीचर भर्ती में कुल 1544 पद निर्धारित किए गए हैं। अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

कब से होंगे आवेदन

उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 मार्च से शुरू होगी। उम्मीदवार 12 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकेंगे। वहीं, आवेदन फॉर्म करेक्शन के लिए 16 अप्रैल से 18 अप्रैल तक का समय निर्धारित किया गया है। उत्तराखंड असिस्टेंट टीचर भर्ती परीक्षा 2024 जुलाई के महीने में आयोजित की जाएगी।

उम्र सीमा

सहायक शिक्षक भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम 21 वर्ष और अधिक से अधिक 42 वर्ष का होना चाहिए। हालांकि, भर्ती नियमों के मुताबिक उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क जमा करना होगा। जनरल और पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करने होंगे। वहीं, एससी, एसटी, ईडब्लूएस, पीडब्ल्यूडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये ही जमा करने होंगे।

ऐसे करें आवेदन

उत्तराखंड टीचर भर्ती में आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाएं
इसके बाद होम पेज पर दिख रहे आवेदन लिंक पर क्लिक करें
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करें
आवेदन फार्म में व्यक्तिगत व शैक्षिक विवरण दर्ज करें
मांगे गए दस्तावेज, फोटो, सिग्नेचर अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन फार्म रिव्यू करके फाइनल सबमिट करें।
अंत में आवेदन फार्म की एक प्रति डाउनलोड करके सुरक्षित रख लें।


Share on Social Media