Assistant Loco Pilot Recruitment: रेलवे में ALP के 5600 पदों पर निकली बंपर भर्ती
Assistant Loco Pilot Recruitment: अगर आप रेलवे भर्ती की तैयारी कर रहे हैं। तो आपके लिए अच्छी खबर है। क्योंकि रेलवे भर्ती बोर्ड असिस्टेंट लोको पायलट के करीब 5600 खाली पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी करने वाला है। हालांकि, अखबार के जरिए रेलवे बोर्ड ने विज्ञापन जारी करके जानकारी दे दी है।
चंडीगढ़ जूनियर बेसिक टीचर (जेबीटी) भर्ती 2024 के लिए यहां क्लिक करें।
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए रेलवे बोर्ड ने 18 जनवरी को जानकारी दी थी। रेलवे भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवार 20 जनवरी से आधिकारिक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 19 फरवरी तक का समय दिया गया है।
Table of contents
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए पात्रता (Assistant Loco Pilot Recruitment)
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ पात्रता शर्तों को पूरी करना होगा। जिसमें उनकी शैक्षिक योग्यता व उम्र सीमा शामिल हैं।
शैक्षिक योग्यता
भारतीय रेलवे की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा होना चाहिए।
उम्र सीमा
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 साल व अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। हालांकि, रेलवे भर्ती नियमों के अनुसार आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
असिस्टेंट लोको पायलट की चयन प्रक्रिया
Assistant Loco Pilot Recruitment में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। हम नीचे कुछ चरण दे रहे हैं, देखें:
- उम्मीदवारों को सबसे पहले कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट देना होगा।
- असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती की चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट है। इसमें उम्मीदवारों के एप्टीट्यूड की जांच की जाएगी।
- अगले चरण में उम्मीदवारों के डॉक्युमेंट्स का वेरिफिकेशन किया जाएगा। डॉक्यूमेंट उपलब्ध न करा पाने वाले उम्मीदवारों को प्रक्रिया से बाहर कर दिया जाएगा।
- सबसे अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल टेस्ट किया जाएगा।
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
नीचे दिए गए चरणों का पालन करके Assistant Loco Pilot Recruitment के लिए उम्मीदवार आसानी से आवेदन कर सकते हैं
- सबसे पहले रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाएं।
- आरआरबी एएलपी भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना नाम, ईमेल पता दर्ज करके लॉगइन आईडी व पासवर्ड क्रिएट करें।
- लॉगइन करके आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत व शैक्षिक जानकारी दर्ज करें।
- फोटो, सिग्नेचर और मांगे गए दस्तावेजों की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन फॉर्म को अच्छी तरह जांचकर फाइनल सबमिट करें।
- आवेदन पत्र की एक कॉपी प्रिंट कर लें या पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर लें।
Assistant Loco Pilot Recruitment में आवेदन से पहले ध्यान रखें ये बातें
अगर आप रेलवे भर्ती बोर्ड की असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं। तो कुछ आवश्यक बातों को जान लें।
- आवेदन से पहले अपने सभी आवश्यक दस्तावेज चेक कर लें।
- आवेदन फॉर्म भरते समय पूरी जानकारी सही है, यह सुनिश्चित कर लें। ग़लत जानकारी न भरें।
- फीस का भुगतान निश्चित तारीख से पहले कर लें।
- आरक्षण पाने के लिए आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- आवेदन करने से पहले एक बार आधिकारिक नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें।
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती से संबंधित कुछ प्रश्नोत्तर
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती के लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही उसके पास संबंधित विषय में आईटीआई डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए।
असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में चयन के बाद उम्मीदवारों को वेतनमान 19900- 63200/- (Level-2) के अनुसार सैलरी दी जाएगी।
नहीं, असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ही आईटीआई का डिप्लोमा होना आवश्यक है।
कोई भी परीक्षा न तो कठिन होती है, न ही आसान। एक अच्छी रणनीति बनाकर तैयारी करने से परीक्षा पास की जा सकती है। इसमें अगर आप लगन पूर्वक कठिन परिश्रम करेंगे, तो निश्चित ही आपको सफलता मिलेगी।
जी बिलकुल। कुछ लोगों के लिए रेलवे में असिस्टेंट लोको पायलट की नौकरी पाना एक सपना होता है। यह केंद्र सरकार के सबसे बड़े निकाय रेलवे की नौकरी है।