sadguru brain surgery: सद्गुरू की ब्रेन सर्जरी हुई सफल, वीडियो जारी कर दी जानकारी
sadguru brain surgery: मशहूर आध्यात्मिक गुरू और ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरू के नाम से प्रसिद्ध जग्गी वासुदेव (Jaggi Vasudev) ने हाल ही ब्रेन सर्जरी (sadguru brain surgery) करवाई है। ब्रेन सर्जरी के बाद सद्गुरू ने एक वीडियो जारी कर इसकी जानकारी दी है।
इंस्टाग्राम में जारी किए गए वीडियो में सद्गुरू ने मजाकिया अंदाज में बताया कि उनके दिमाग को डॉक्टरों ने खोला, तो खाली निकला। अब मैं ठीक हूं।
दरअसल, सद्गुरू को पिछले कई दिनों से सरदर्द की शिकायत थी। उनके सिर में खून जम रहा था, जिसकी वजह से सिरदर्द हो रहा था। अब ऑपरेशन के बाद सद्गुरू के स्वास्थ्य (sadguru health) में लगातार सुधार हो रहा है।
ब्लड क्लॉटिंग से जा सकती थी जान
सद्गुरू का ऑपरेशन दिल्ली के अपोलो अस्पताल में हुआ है। वहां के न्यूरो सर्जन डॉक्टर विनीत सूरी ने बताया कि जिस तरह की ब्लड क्लॉटिंग और सूजन सद्गुरू के ब्रेन के हिस्से में थी, उससे उनकी जान भी जा सकती थी। हालांकि, 17 मार्च के बाद से सद्गुरू की हालत लगातार सुधर रही है।
पढ़ें- इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा जारी, जानें किस पार्टी को मिला कितना चंदा
वीडियो में सद्गुरू ने जिस मजाकिया अंदाज में बताया उससे पता चलता है कि अब वे स्वस्थ (Sadguru health) हैं। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने मेरे सिर को खोलकर कुछ खोजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। सिर पूरी तरह खाली था। तो उन्होंने फिर सिल दिया। अब मैं ठीक हूं।