pashupati paras

पशुपति पारस पड़े अकेले, चिराग ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का किया एलान

Share on Social Media

राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी प्रमुख पशुपति पारस अब लोकसभा चुनाव में अकेले पड़ गए हैं। क्योंकि लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए गठबंधन ने उन्हें एक भी सीट नहीं दी है। हालांकि, पशुपति पारस ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान किया था।

एनडीए गठबंधन में किसको कितनी सीटें

एनडीए गठबंधन में सबसे अधिक सीटों 17 पर भारतीय जनता पार्टी चुनाव लड़ेगी और जेडीयू 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। वहीं, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को लोकसभा चुनाव में लड़ने के लिए 5 सीटें मिली हैं। जिसमें हाजीपुर सीट उनके खाते में आई है। ऐसे में चिराग ने हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया। चिराग ने कहा कि चाहे चाचा पशुपति पारस भी वहां से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ें, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

पढ़ें- अखिलेश की इस बात पर भड़के निरहुआ, कहा- “यादव सिर्फ उनके घर ही पैदा हुए हैं?”

बता दें कि पशुपति पारस की पार्टी को एनडीए में एक भी सीट नहीं मिली, तो उन्होंने केंद्रीय मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। कयास लगाए जा रहे थे कि पशुपति पारस शायद अब इंडिया गठबंधन की तरफ जाएंगे।

वहीं, आरजेडी नेता व लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने इंडिया गठबंधन में शामिल होने का आमंत्रण दिया था। तेज प्रताप ने कहा था कि एनडीए में सबके साथ नाइंसाफी होती है। हम इंडिया गठबंधन में पशुपति पारस जी का वेलकम करेंगे।


Share on Social Media