इलेक्टोरल बॉन्ड का डाटा जारी, जानें किस पार्टी को मिला कितना चंदा
सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद एसबीआई ने इलेक्शन कमीशन को इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ा डाटा दे दिया था। वहीं, राजनीतिक दलों ने भी अपने द्वारा भुनाए गए चंदे का डाटा चुनाव आयोग को दे दिया है। जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस डाटा को सार्वजनिक कर दिया है।
बीजेपी को मिला सर्वाधिक चंदा
भारतीय जनता पार्टी ने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए सर्वाधिक चंदा प्राप्त किया है। उनके मुताबिक बीजेपी ने कुल 6986.5 करोड़ रुपये के चुनावी बॉन्ड कैश कराए हैं। वहीं, बीजेपी ने साल 2019-20 में सबसे ज्यादा 2555 करोड़ के इलेक्टोरल बॉन्ड भुनाए हैं।
पढ़ें- अखिलेश की इस बात पर भड़के निरहुआ, कहा- “यादव सिर्फ उनके घर ही पैदा हुए हैं?”
अगर विपक्षी दलों की बात करें, तो कांग्रेस पार्टी ने 1334.35 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड कैश कराए हैं। इसके अलावा ओडिशा की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने 944.5 करोड़ रुपये के इलेक्टोरल बॉन्ड प्राप्त किए हैं। तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी डीएमके ने 656.5 करोड़ के चुनावी बॉन्ड कैश कराए हैं। आंध्र प्रदेश की टीडीपी को 181 करोड़ रुपये का चंदा मिला है।