Elvish Yadav को 14 दिन की जेल, सांपों की तस्करी से जुड़ा मामला
फेमस यूट्यूबर और बिगबॉस विजेता एल्विश यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। नोएडा पुलिस ने आज उन्हें सांपों के जहर की तस्करी मामले में गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया था। नोएडा पुलिस को एल्विश के खिलाफ पर्याप्त सबूत मिलने के बाद ही यह कार्रवाई हुई थी। कोर्ट में पेशी के बाद एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। बीते दिनों नोएडा पुलिस ने सांपों के जहर के साथ 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
8 नवंबर को नोएडा पुलिस ने रेव पार्टी में सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में एल्विश यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। पुलिस ने 20 एमएल जहर के साथ पांच आरोपियों राहुल, टीटूनाथ, जयकरन, नारायण और रविनाथ को गिरफ्तार किया था। इनके साथ एल्विश को भी नामजद किया गया था। एल्विश के खिलाफ आईपीसी की धारा 284, 289, 120बी और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत केस दर्ज है। इस मामले में आरोपियों से बरामद स्नेक बेनम को जांच के लिए भेजा गया था. वहां से मिली रिपोर्ट के बाद एनडीपीएस एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गई हैं।
हालांकि, एल्विश ने इस मामले में सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया था। जिसमें उन्होंने खुद को निर्दोष बताया था। उन्होंने कहा था कि मेरे खिलाफ जितनी भी चीजें चल रही हैं। वो फेक हैं और मेरा इसमें कोई लेना देना नहीं है।
पढ़ें- अखिलेश की इस बात पर भड़के निरहुआ, कहा- “यादव सिर्फ उनके घर ही पैदा हुए हैं?”
उन्होंने कहा कि मुझ पर जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उनमें किसी तरह की सच्चाई नहीं है। आरोपों में मेरा नाम खराब न करें। मैं यूपी पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हूं।
लोकप्रिय यूट्यूबर हैं एल्विश
बता दें कि एल्विश यादव काफी पापुलर यूट्यूबर हैं। वे सलमान खान के रियालिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता रह चुके हैं। पहली बार एल्विश ने इतिहास रचा था, जहां किसी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने बिग बॉस की ट्रॉफी जीती थी।