punjab police constable bharti

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें लास्ट डेट

Share on Social Media

पंजाब पुलिस में नौकरी पाने का सपना देख रहे उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। क्योंकि पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती का जो नोटिफिकेशन जारी किया गया था, उसके लिए रजिस्ट्रेशन लिंक खोल दिया गया है। अभ्यर्थी अब ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पंजाब पुलिस ने नोटिफिकेशन के माध्यम से बताया था कि कुल 1746 पदों के लिए भर्ती होगी। इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही किया जा सकता है। इसके लिए आपको पंजाब पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट punjabpolice.gov.in पर जाना होगा।

कितने पदों पर होगी भर्ती

पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पोस्ट के लिए 1746 वैकेंसी हैं। जिसमें 970 पद डिस्ट्रिक्ट पुलिस कैडर के हैं और 776 पद आर्म्ड पुलिस कैडर के पंजाब के लिए हैं।

योग्यता

पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पद के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास करना आवश्यक है। इसके अलावा उन्हें कम से कम 18 साल और अधिक से अधिक 28 साल का होना चाहिए।

चयन प्रक्रिया

पंजाब पुलिस के लिए चयन प्रक्रिया कई चरणों में संपन्न होगी। जिसमें से कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन। इन सभी चरणों के बाद भर्ती बोर्ड फाइनल मेरिट लिस्ट जारी करेगा। जिसमें अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवार चयनित होंगे।

आवेदन शुल्क

पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 1100 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे। जिसमें 450 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में और 650 रुपये एग्जाम फीस के रूप में लिए जाएंगे। हालांकि, आरक्षित वर्ग को भर्ती नियमों के मुताबिक आवेदन शुल्क में छूट मिलेगी।

कितनी सैलरी मिलेगी?

पंजाब पुलिस में कांस्टेबल पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 19900 रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगी।

ऐसे करें आवेदन

नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके पंजाब पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं-

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।

उसके बाद व्यक्तिगत विवरण दर्ज करके यूजर आईडी व पासवर्ड क्रिएट करें।

आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत व शैक्षणिक जानकारी भरें।

मांगे गए दस्तावेज व फोटो-सिग्नेचर अपलोड करें।

आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

आवेदन फॉर्म रिव्यू करके फाइनल सबमिट करें।

आवेदन फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करके अपने पास सुरक्षित रख लें।


Share on Social Media