RU में बंपर पदों पर निकली असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती, ऐसे करें आवेदन
असिस्टेंट प्रोफेसर की नौकरी तलाशने वाले उम्मीदवारों के लिए एक खुशखबरी है। हाल ही में रांची विश्वविद्यालय ने असिस्टेंट प्रोफेसर की नियमित भर्ती होने तक आवश्यकता आधारित अलग-अलग विषयों के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर के 321 पदों पर वैकेंसी निकाली है। अगर आप इच्छुक हैं तो जल्द ही असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करें।
इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 13 मार्च से प्रारंभ हो गई है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 3 अप्रैल तक है। इच्छुक उम्मीदवार चांसलर पोर्टल jharkhanduniversities.nic.in के माध्यम ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
किस विषय के लिए कितने पद
रांची विश्वविद्यालय में 31 विषयों के लिए 321 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती होनी है। किस विषय में कितने पद रिक्त हैं, इसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।
भूगोल 02
मुंडारी 06
एंथ्रोपोलॉजी 08
जियोलॉजी 06
पंच परगनिया 01
बी. लाइब्रेरी 01
फिलॉसफी 14
बैंकिंग एंड फाइनेंस 04
इतिहास 42
भौतिक विज्ञान 12
बीसीए 06
होम साइंस 02
राजनीति विज्ञान 20
बांग्ला 05
कुरमाली 02
साइकोलॉजी 20
बॉटनी 01
कुडुख 06
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन 03
केमेस्ट्री 19
गणित 09
संस्कृत 08
कॉमर्स 28
म्यूजिक 02
सोशियोलॉजी 12
इकोनॉमिक्स 10
उर्दू 18
इंग्लिश 27
ऑफिस मैनेजमेंट एंड एलटी 06
जूलॉजी 07
पात्रता मापदंड
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को अपने विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री के साथ यूजीसी नेट परीक्षा पास करनी अनिवार्य है।
इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों के लिए 21 साल से लेकर 65 साल तक उम्र सीमा निर्धारित की गई है।
आवेदन शुल्क
रांची विश्वविद्यालय में असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1000 रुपये का भुगतान करना होगा। हालांकि, आरक्षित वर्ग एससी-एसटी वर्ग के लिए यह शुल्क मात्र 500 रुपये है। आवेदन शुल्क 3 अप्रैल को शाम 5 बजे तक डीडी रजिस्ट्रार, रांची यूनिवर्सिटी के नाम से जमा करना होगा।
वेतन
रांची यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद कॉन्ट्रैक्ट बेस पर भरे जाएंगे। चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह 57,500 रुपये वेतन मिलेगा।