लखनऊ यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रवेश परीक्षा कब है?
लखनऊ विश्वविद्यालय ने पीएचडी प्रवेश 2023-24 सत्र के लिए जो नोटिफिकेशन निकाला था, आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी निर्धारित की गई थी। अब आवेदन तिथि गुजर चुकी है। स्टूडेंट्स को अब प्रवेश परीक्षा व इंटरव्यू को लेकर मन में जिज्ञासा हो रही है। इस लेख में हम आगे की प्रक्रिया व उनकी तिथियों को लेकर चर्चा करेंगे।
Table of contents
लखनऊ यूनिवर्सिटी में पीएचडी में एडमिशन कैसे मिलता है?
पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन देने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय सभी उम्मीदवारों से एक प्रवेश परीक्षा लेता है। यह प्रवेश परीक्षा 70 अंकों की होती है। प्रवेश परीक्षा के बाद स्टूडेंट्स को इंटरव्यू देना होता है, जिसके लिए 30 अंक निर्धारित किए जाते हैं। प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू में परफॉर्मेंस के आधार पर ही स्टूडेंट्स को एडमिशन दिया जाता है।
वहीं, इंटरव्यू में यूजीसी नेट जेआरएफ क्वालिफाई स्टूडेंट्स को एक्सट्रा वेटेज मिलता है।
लखनऊ यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रवेश परीक्षा कब है?
पीएचडी एडमिशन 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। लखनऊ विश्वविद्यालय अब उम्मीदवारों के लिए पीएचडी प्रवेश परीक्षा आयोजित कराने की तैयारी कर रहा है। नोटिफिकेशन में दी गई तिथि के अनुसार 24 से 25 फरवरी को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
लखनऊ यूनिवर्सिटी पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए स्टूडेंट्स को यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए सिलेबस को देखना होगा। सिलेबस के अनुसार तैयारी करनी होगी। परीक्षा के दो भाग हैं, पहले भाग में रिसर्च एप्टीट्यूड से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, दूसरे भाग में स्टूडेंट्स द्वारा चुने गए विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा में केवल बहुविकल्पीय प्रश्न ही पूछे जाएंगे।
लखनऊ यूनिवर्सिटी का इंटरव्यू कब होगा?
विश्वविद्यालय पहले पीएचडी एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करवाएगा। जब प्रवेश परीक्षा कुशलतापूर्वक संपन्न हो जाएगी, इसके बाद में विश्वविद्यालय प्रशासन इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को बुलाएगा। अनुमान है कि लखनऊ विश्वविद्यालय मार्च के अंतिम सप्ताह व अप्रैल के पहले सप्ताह के बीच में इंटरव्यू के लिए बुलाएगा।