यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट Live
यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 सत्र का रिजल्ट 17 जनवरी 2024 को घोषित किया जाएगा। एनटीए ने आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके यह जानकारी दी थी। उम्मीदवार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाकर परिणाम देख सकेंगे।
ऐसे चेक करें यूजीसी नेट परीक्षा का रिजल्ट (ugc net exam result)
अगर आपने यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 सत्र में शामिल हुए हैं और परिणाम जानना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
- यूजीसी नेट की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर नीचे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
- अपना यूजीसी आवेदन संख्या, डेट ऑफ बर्थ और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा।
- रिजल्ट देख लें और इसे प्रिंट कर लें या फिर पीडीएफ रूप में सेव कर लें।
साढ़े नौ लाख स्टूडेंट्स ने किया था रजिस्ट्रेशन
यूजीसी नेट परीक्षा दिसंबर 2023 सत्र के लिए कुल 945918 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। देश भर के 292 शहरों में इस परीक्षा का आयोजन किया गया था। यह परीक्षा 6 दिसंबर से लेकर 19 दिसंबर तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा देश के विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में पढ़ाने के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की योग्यता निर्धारित करने की परीक्षा होती है। साथ ही इसी परीक्षा के माध्यम से अच्छा प्रदर्शन करने वाले उम्मीदवारों को जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए चयनित किया जाता है।
इसे भी पढ़ें- क्या है UGC NET Exam? सिलेबस, एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा, फीस के बारे में जानें
मिनिमम पासिंग मार्क्स
अलग-अलग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए पासिंग मार्क्स अलग-अलग हैं। सामान्य, ईडब्ल्यूएस एवं ओबीसी के उम्मीदवारों को परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने अनिवार्य हैं। वहीं एससी व एसटी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम 35 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
इस परीक्षा में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं, जिनमें 50 प्रश्न शिक्षण एवं शोध अभिक्षमता से पूछे जाते हैं। वहीं 100 प्रश्न विशिष्ट विषय से पूछे जाते हैं। प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित किए गए हैं। पेपर 300 अंकों का होता है, जिसमें उम्मीदवारों को न्यूनतम 120 अंक लाने अनिवार्य हैं। तभी उम्मीदवार परीक्षा पास कर पाएंगे। हालांकि योग्यता के लिए उम्मीदवारों को कटऑफ से अधिक अंक लाने होंगे।
फाइनल आंसर की होगी जारी
यूजीसी नेट परीक्षा के रिजल्ट के साथ में फाइनल आंसर की भी जारी की जाएगी। रिजल्ट की घोषणा के बाद यूजीसी क्वॉलिफाइड उम्मीदवारों को ई-सर्टिफिकेट और जेआरएफ पुरस्कार जारी करेगा। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। जेआरएफ प्रमाण पत्र घोषणा के बाद अगले तीन साल के लिए वैध होता है।