NEET PG 2024

NEET PG 2024: जुलाई में हो सकती है परीक्षा, नहीं होगा एग्जिट एग्जाम

Share on Social Media

NEET PG 2024: राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा स्नातकोत्तर (NEET PG) जुलाई के पहले सप्ताह में हो सकती है। इसकी काउंसलिंग की संभावना अगस्त माह के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। यह जानकारी मिली है। इसके अलावा इस साल नेशनल एग्जिट एग्जाम इस साल आयोजित नहीं कराया जाएगा।

स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा (संशोधन) विनियम 2018 को रिप्लेस करके अस्तित्व में आने वाले स्नातकोत्तर चिकित्सा शिक्षा विनियम 2023 के द्वारा अधिसूचित किया गया है कि मौजूदा एनईईटी पीजी परीक्षा तब तक जारी रहेगी, जब तक कि पीजी प्रवेश से प्रस्तावित नेशनल एग्जिट एग्जाम की शुरुआत नहीं हो जाती।

BHU Research Ability Test 14 जनवरी को होगा, एडमिट कार्ड व अन्य जरूरी जानकारी

क्या है NEET PG 2024?

सरकारी, प्राइवेट, डीम्ड/ केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं कॉलेजों में एमडी (डॉक्टर ऑफ मेडिसिन) एमएस (मास्टर ऑफ सर्जरी) और पीजी डिप्लोमा कोर्सेस में एडमिशन के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (एनबीई) एक परीक्षा आयोजित करता है, जिसे राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा कहते हैं। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों से ऑफिशियल वेबसाइट nbe.edu.in में आवेदन मांगे जाते हैं।

OPSC PGT Bharti 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है पात्रता मानदंड व अंतिम तिथि

NEET PG 2024 के लिए पात्रता मापदंड

  • इस परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस डिग्री होनी चाहिए या इसका प्रोविजनल प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  • इसके अतिरिक्त उम्मीदवार को रोटेटरी इंटर्नशिप को पूरा करना होगा।
  • उम्मीदवार के पास MCI या स्टेट मेडिकल काउंसिल द्वारा जारी प्रोविजनल या परमानेंट चिकित्सा पंजीकरण प्रमाण पत्र होना भी आवश्यक है।
  • जम्मू और कश्मीर से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों के लिए पात्र नहीं हैं। जम्मू और कश्मीर में मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस का अध्ययन करने के लिए केवल भारत सरकार (under central pool seats) द्वारा नामांकित उम्मीदवार ही अखिल भारतीय 50% कोटा सीटों के लिए पात्र होंगे। ऐसे उम्मीदवारों को इसकी घोषणा करते हुए विधिवत हस्ताक्षरित हलफनामा प्रस्तुत करना होगा।
  • भारत के बाहर से MBBS की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवारों को विदेशी चिकित्सा स्नातक परीक्षा (FMGI) उत्तीर्ण होना चाहिए।

Share on Social Media