DSSSB Teacher Recruitment 2023

DSSSB Teacher Recruitment 2023: दिल्ली के स्कूलों में टीचर बनने का मौका, 1700 पदों पर भर्ती, जानें पूरी खबर

Share on Social Media

DSSSB Teacher Recruitment 2023: अगर आप सरकारी स्कूल टीचर भर्ती का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। क्योंकि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में ढेर सारे पदों पर भर्ती निकली है। दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड (DSSSB) ने असिस्टेंट टीचर (Assistant Teacher) और पोस्ट ग्रेज्युएट टीचर (PGT) के 1700 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार डीएसएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कितने पदों पर होगी DSSSB Teacher Recruitment 2023?

दिल्ली  में डायरेक्टरेट ऑफ एजुकेशन और एमसीडी में सहायक अध्यापक और पीजीटी शिक्षक के लिए कुल 1752 पदों पर भर्ती होनी है। जिसमें से 1455 पदों पर सहायक अध्यापकों की भर्ती होनी है और 297 पदों पर पोस्ट ग्रेज्युएट टीचर्स (पीजीटी) की भर्ती होनी है। आवेदन प्रक्रिया 9 जनवरी 2024 से शुरू होगी।

असम में 5500 पदों पर शिक्षक भर्ती की जानकारी के लिए यह लेख पढ़ें।

DSSSB Teacher Recruitment 2023 के लिए कब शुरू होंगे आवेदन?

दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड द्वारा की जाने वाली असिस्टेंट टीचर व पीजीटी पदों के लिए 9 जनवरी 2024 से आवेदन शुरू होंगे। सभी उम्मीदवार 7 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर लें, क्योंकि अंतिम तिथि 7 फरवरी है।

DSSSB Teacher Recruitment 2023 के लिए योग्यता

दिल्ली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित योग्यता भी होनी चाहिए।

शैक्षिक योग्यता

पीजीटी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से पोस्ट ग्रेज्युएशन डिग्री व बीएड डिग्री प्राप्त करना आवश्यक है।

असिस्टेंट टीचर के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही टीचिंग डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट या बीएड डिग्रीधारी होना चाहिए। इसक अलावा सेकेंडरी लेवल तक हिंदी विषय पढ़ा होना चाहिए।

उम्र सीमा

पीजीटी शिक्षकों के लिए उम्र सीमा 21 वर्ष से 36 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा दिल्ली शिक्षक भर्ती नियमों के अनुसार अभ्यर्थियों को श्रेणीनुसार छूट भी मिलेगी।

असिस्टेंट टीचर्स के लिए उम्र सीमा 18-30 वर्ष होनी चाहिए। योग्यता और उम्र सीमा की अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

दिल्ली शिक्षक भर्ती का फॉर्म भरने की फीस कितनी है?

दिल्ली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है। इसमें महिला कैंडिडेट्स, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग व भूतपूर्व सैनिक वर्ग को फीस का भुगतान करने से छूट दी गई है। भुगतान केवल एसबीआई ई पे के माध्यम से ही करना होगा, अन्यथा मान्य नहीं होगा।

DSSSB Teacher Recruitment 2023 के लिए कैसे करें आवेदन?

दिल्ली शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें।

  • डीएसएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट dsssb.delhi.gov.in पर जाएं।
  • वेबसाइट पर दिख रहे अप्लाई मेन्यू पर क्लिक करें।
  • पंजीकरण करें और फिर आवेदन फॉर्म भरना शुरू करें।
  • जरूरी दस्तावेज व फोटो व सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान एसबीआई ई पे के माध्यम से करें।
  • फाइनल सबमिशन के बाद एक प्रिंटआउट सुरक्षित रख लें।

अन्य जॉब्स से संबंधित जानकारी

UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें

UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी

SSC Exam एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा व अन्य पूरी जानकारी

BEd Course: योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया, फीस व अन्य जानकारी

CUET PG 2024 Application Form: कैसे करें आवेदन? फीस और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी


Share on Social Media