UP Police SI Bharti 2024

UP Police SI Bharti 2024: यूपी पुलिस में SI के पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले जान लें ये बातें…

Share on Social Media

UP Police SI Bharti 2024: उत्तर प्रदेश भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर व असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर के 921 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार 7 जनवरी से पोर्टल शुरू होने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर uppbpb.gov.in ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

किस पद के लिए कितनी वैकेंसी

पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिफिकेशन में बताया है कि सब इंस्पेक्टर के लिए 268 पद, सहायक उपनिरीक्षक (क्लर्क) के लिए 449 पद और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के लिए 204 पदों पर भर्ती की जाएगी।

60 हजार कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के बारे में जानने के लिए इस लेख पर जाएं।

UP Police SI के लिए योग्यता (UP Police SI Bharti 2024)

यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिफिकेशन के माध्यम से एसआई भर्ती में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए कुछ शर्तें निर्धारित की हैं। इन शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए योग्य होंगे। योग्यताएं निम्नलिखित हैं-

यूपी पुलिस एसआई के लिए शैक्षणिक योग्यता

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में एसआई व एएसआई (क्लर्क) पद के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से ग्रेज्युएट होना आवश्यक है। साथ ही हिंदी टाइपिंग स्किल 25 शब्द प्रति मिनट भी होनी चाहिए। इसके साथ ओ लेवल पास होना भी जरूरी है।

इसके अलावा सहायक उप-निरीक्षक (लेखा) के पद के लिए उम्मीदवार का कॉमर्स में ग्रेज्युएट होना आवश्यक है। हिंदी टाइपिंग 15 शब्द प्रति मिनट हो और ओ लेवल पास होना चाहिए।

यूपी पुलिस एसआई के लिए आयु सीमा

उत्तर प्रदेश पुलिस एसआई व एएसआई भर्ती में उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 1 जुलाई 2023 से की जाएगी। इसके साथ ही उम्मीदवारों को पुलिस भर्ती नियमों के मुताबिक उम्र सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

UP Police SI Bharti 2024 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां

यूपी एसआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2024 से शुरू होंगे और आवेदन व फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित है। आवेदन फॉर्म में करेक्शन के लिए 30 जनवरी तक का समय दिया गया है।

UP Police SI Bharti 2024 के लिए आवेदन फीस

यूपी पुलिस एसआई भर्ती के लिए जनरल/ ओबीसी/ ईडब्लयूएस/ एससी/ एसटी व महिला सभी श्रेणी के उम्मीदवारों को 400 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड पर ही करना होगा।

UP Police SI Bharti 2024 का परीक्षा पैटर्न

यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा का पैटर्न के बारे में यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने नोटिफिकेशन में जानकारी दी है। भर्ती के लिए एक लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। भर्ती के लिए 400 अंकों की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें 200 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2.30 घंटे का समय दिया जाएगा।

यूपी एसआई को कितना वेतन मिलेगा?

UP Police SI Bharti 2024 में अलग-अलग पदों के लिए उम्मीदवारों को अलग-अलग वेतन दिया जाएगा।

एसआई- 9300 से 34800 व ग्रेड पे- 4200 रुपये लेवल 6 35400 – 112400

एएसआई (क्लर्क)– 5200-20000 व ग्रेड पे- 2800 लेवल- 5- 29200 – 92300

एएसआई (लेखा)– 5200-20000 व ग्रेड पे- 2800 लेवल- 5- 29200 – 92300

शारीरिक योग्यता

सामान्य/ ओबीसी/ एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 163 सेंटीमीटर आवश्यक है तथा एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 156 सेमी न्यूनतम है।

सामान्य/ ओबीसी/ एससी वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए बिना फुलाए सीना 77 और फुलाकर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए। वहीं एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए सीना बिना फुलाए 75 और फुलाकर 80 होना चाहिए।

सामान्य/ ओबीसी/ एससी वर्ग की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 150 सेंटीमीटर व एसटी वर्ग की महिलाओं के लिए 145 सेंटीमीटर न्यूनतम ऊंचाई आवश्यक है।

सभी महिला उम्मीदवारों का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।

यूपी एसआई के आवेदन में डिजिलॉकर क्या है?

इस बार यूपी एसआई के लिए आवेदन करते समय ही शुरुआती वेरिफिकेशन डिजिलॉकर के जरिए होंगे। उम्मीदवारों को यूपी पुलिस का फॉर्म डिजिलॉकर से लिंक करना होगा। इसके लिए उन्हें डिजिलॉकर में लॉगइन पासवर्ड बनाना होगा। उम्मीदवारों को अपने दस्तावेज डिजिलॉकर के माध्यम से ही जमा करने होंगे। जो डॉक्युमेंट डिजिलॉकर में नहीं हैं, उन्हें स्कैन करके अलग से अपलोड करना होगा।

अन्य जॉब्स से संबंधित लेख

UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें

UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी

SSC Exam एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा व अन्य पूरी जानकारी

BEd Course: योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया, फीस व अन्य जानकारी

CUET PG 2024 Application Form: कैसे करें आवेदन? फीस और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी


Share on Social Media