CUET PG 2024 Application Form

CUET PG 2024 Application Form: कैसे करें आवेदन? फीस और सिलेबस के बारे में पूरी जानकारी

Share on Social Media

CUET PG 2024 Application form

जो अभ्यर्थी विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेज्युएशन कोर्सेस में एडमिशन लेने के इच्छुक हैं और सीयूईटी पीजी का इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए खुशखबरी है कि CUET PG 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। वे सभी स्टूडेंट्स नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इस बार सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा मार्च में होनी है।

CUET PG क्या है?

विश्वविद्यालयों के मास्टर्स कोर्स में प्रवेश देने के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एक सामान्य परीक्षा का आयोजन करती है, जिसे सीयूईटी पीजी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेज्युएशन कहते हैं। इस परीक्षा के माध्यम से ही स्टूडेंट्स की योग्यता का पता चलता है और स्टूडेंट्स को उनके प्राप्त किए गए स्कोर के मुताबिक विश्वविद्यालयों में प्रवेश मिलता है। यह परीक्षा कंप्यूटर अधारित परीक्षा है।

CUET परीक्षा क्या है? जानें एलिजिबिलिटी, पैटर्न व सिलेबस संबंधी पूरी जानकारी

सीयूईटी पीजी परीक्षा क्यों आवश्यक है?

विश्वविद्यालय अपने कोर्सेस में एडमिशन देने से पहले एंट्रेंस एग्जाम लेकर स्टूडेंट्स की योग्यता जांचते हैं। पहले अधिकांश विश्वविद्यालय अपने यहां एडमिशन के लिए एक अलग एंट्रेंस एग्जाम कंडक्ट करते थे। 2021 में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने सीयूईटी नामक एक कॉमन परीक्षा की शुरुआत की, जिसके स्कोर कार्ड के द्वारा विश्वविद्यालय अपने-अपने यहां एडमिशन दे सकते हैं। सीयूईटी पीजी परीक्षा के माध्यम से देश भर के लगभग 150 विश्वविद्यालय अपने यहां प्रवेश देते हैं। ऐसे में अगर आप भी किसी प्रसिद्ध विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेज्युएशन करना चाहते हैं, तो आपको यह एग्जाम देना आवश्यक है।

CUET PG 2024 Application Form कैसे भरें?

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 27 दिसंबर से सीयूईटी पीजी के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट pgcuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है और फीस जमा करने के लिए अंतिम तिथि 25 जनवरी निर्धारित की गई है। नीचे दिए गए चरणों का पालन करके आप सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

  • एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट samarth.ac.in पर जाएं।
  • नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस आदि भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • CUET PG आवेदन पत्र में स्टुडेंट्स व्यक्तिगत व शैक्षिक विवरण भरें।
  • अपना फोटोग्राफ व हस्ताक्षर की स्कैन कॉपी अपलोड करें।
  • निर्धारित एप्लिकेशन फीस ऑनलाइन भुगतान करें।
  • अंत में आवेदन फॉर्म को फाइनल सबमिट करें व कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करें।

CUET PG 2024 Application Form की फीस कितनी है?

सीयूईटी पीजी 2024 आवेदन फॉर्म भरने के लिए अलग-अलग श्रेणी के स्टूडेंट्स के लिए अलग-अलग शुल्क का प्रावधान है। सामान्य वर्ग के लिए 1200 रुपये आवेदन शुल्क है। वहीं, ओबीसी एनसीएल/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को 1000 रुपये शुल्क जमा करना होगा। साथ ही अतिरिक्त टेस्ट पेपर देने वाले स्टूडेंट्स को 600 रुपये अतिरिक्त फीस देनी होगी।

कब होगी CUET PG 2024 परीक्षा?

एनटीए द्वारा जारी एग्जाम कैलेंडर के अनुसार सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा 11 मार्च से 28 मार्च के बीच कराई जाएगी। यह परीक्षा दिन में तीन शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट की टाइमिंग सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक है। दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 12:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक और तीसरी शिफ्ट की परीक्षा 3:30 बजे से लेकर 5:30 तक निर्धारित है। सीयूईटी परीक्षा का रिजल्ट अंतिम पेपर की डेट से तीन सप्ताह के भीतर आने की संभावना है।

सीयूईटी पीजी 2024 सिलेबस

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट में सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए सिलेबस जारी किया है। इस लिंक CUET PG Syllabus 2024 पर क्लिक करके आप सिलेबस डाउनलोड कर सकते हैं। सीयूईटी ने पीजी सिलेबस को 6 भागों में बांटा है-

  1. आचार्य
  2. सामान्य
  3. मानविकी
  4. बोली
  5. एम.टेक
  6. विज्ञान

CUET PG 2024 का एडमिट कार्ड कब आएगा?

सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा का एडमिट कार्ड निर्धारित परीक्षा तिथि से कुछ दिन पूर्व जारी होगा। 4 मार्च 2024 को परीक्षा के लिए सिटी स्लिप जारी होगी और 7 मार्च 2024 को सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होगा। वहीं, सीयूईटी पीजी 2024 परीक्षाएं 11 मार्च से शुरू होंगी, जो 28 मार्च तक चलेंगी।

अन्य जॉब्स से संबंधित लेख

UP Police कांस्टेबल भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी

UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें

UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी

SSC Exam एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा व अन्य पूरी जानकारी

BEd Course: योग्यता, एडमिशन प्रक्रिया, फीस व अन्य जानकारी


Share on Social Media