UP Police Constable Exam Date में इस कारण हुआ बदलाव, जानें कब होगी परीक्षा
UP Police Constable Bharti 2023 का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद उम्मीदवार पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। क्योंकि भर्ती प्रक्रिया में सबसे पहले लिखित परीक्षा का ही आयोजन किया जाएगा। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने फरवरी 2024 में लिखित परीक्षा कराने की जानकारी दी थी। लिखित परीक्षा (UP Police Constable Exam Date) 11 फरवरी को होगी, ऐसा माना जा रहा था। क्योंकि बोर्ड ने सभी जिलाधिकारियों को 11 फरवरी के दिन परीक्षा कराने के लिए उपलब्धता एवं उन परीक्षा केंद्रों द्वारा इस संबंध में उनकी इस तिथि पर सहमति और विवरण मांगा था। लेकिन ऐन मौके पर कुछ ऐसे हालात बने कि इसकी तारीख (UP Police Exam Date) आगे बढ़ानी पड़ी।
Table of contents
कब हो सकती है परीक्षा (UP Police Constable Exam Date)
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष व डीजीपी रेणुका मिश्र ने 18 फरवरी की तारीख को परीक्षा केंद्रों व अन्य उपलब्धताओं के संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है। इसलिए यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती (UP Police Constable Exam Date) 18 फरवरी को होने की उम्मीद है।
UP Police Constable Exam Date में क्यों करना पड़ा बदलाव?
UP Police Constable Bharti 2023 के लिए लिखित परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने पहले 11 फरवरी को जिलों में परीक्षा केंद्रों व अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता देखी। 11 फरवरी को UPPSC की आरओ और एआरओ भर्ती परीक्षा (RO and ARO Exam) होना पहले से प्रस्तावित है। इस परीक्षा में तकरीबन 10 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है। दोनों परीक्षाएं एक दिन में कराना प्रशासन के लिए चुनौती है, इसलिए बोर्ड UP Police Constable Exam Date के लिए 18 फरवरी की जांच कर रहा है। हालांकि जिलाधिकारियों द्वारा परीक्षा केंद्रों व अन्य व्यवस्थाओं की उपलब्धता होने की सहमति के बाद ही बोर्ड कोई तारीख सुनिश्चित करेगा।
उम्र सीमा में 3 साल की छूट (UP Police Age Relaxation)
UP Police Constable Bharti 2023 के लिए जारी नोटिफिकेशन में उम्र सीमा 18-27 वर्ष दी गई थी। इस पर उम्मीदवारों ने सोशल मीडिया पर अभियान चलाकर मुख्यमंत्री से उम्र सीमा में छूट देने की मांग की थी। अभ्यर्थियों की मांग को ध्यान में रखते हुए सरकार ने उम्मीदवारों को उम्र सीमा में 3 साल के लिए छूट दी है। यह छूट सभी वर्गों के लिए है।
16 जनवरी है आवेदन की अंतिम तिथि
UP Police Constable Bharti 2023 के लिए आवेदन 27 दिसंबर से शुरू हो गए हैं। इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के इस आवेदन लिंक पर जाकर कर सीधे आवेदन सकते हैं। आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 16 जनवरी 2024 निर्धारित की गई है। आवेदन में करेक्शन व ऑनलाइन फीस जमा करने के लिए उम्मीदवारों को 18 जनवरी तक का समय दिया गया है।
इन्हें भी पढ़ें:
UP Police कांस्टेबल भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी
UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें
UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी
SSC Exam एलिजिबिलिटी, उम्र सीमा व अन्य पूरी जानकारी