UGC NET Exam Answer Key Result

कब आएगी UGC NET Exam 2023 की Answer Key, यहां चेक करेंगे Result…

Share on Social Media

अगर आप दिसंबर 2023 वाले UGC NET Exam में शामिल हुए हैं और आपको आगे की प्रक्रिया Answer Key और Result का इंतजार है, लेकिन इसके बारे में आपको कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है, तो आप सही जगह पर आए हैं। हम आपको आगे की पूरी संतोषजनक जानकारी देंगे।

वैसे तो पिछले UGC NET Exams का रिकॉर्ड्स रहा है कि अंतिम परीक्षा के 10 दिनों में यूजीसी अपनी प्रोविजनल Answer Key जारी कर देती है और 2 से 5 दिन का समय देती है, ताकि सभी अभ्यर्थी उत्तर कुंजी पर अपनी आपत्ति दर्ज कराएं। छात्रों द्वारा आपत्ति दर्ज कराने के 10 दिन के भीतर ही यूजीसी अपनी फाइनल Answer Key जारी करती है। आमतौर पर Final Answer Key के साथ ही रिजल्ट भी जारी किया जाता है। या फिर यूजीसी Final Answer Key के एक दिन बाद Result जारी करती है। कुलमिलाकर बात यह है कि यूजीसी अपने आखिरी Exam से एक महीने के भीतर ही परिणाम (Result) जारी कर देती है। ऐसे यूजीसी का पिछला रिकॉर्ड रहा है।

कब जारी होगा UGC NET December 2023 का रिजल्ट

UGC NET December 2023 वाले Exam में आखिरी परीक्षा 14 दिसंबर को हुई थी। यूजीसी के ट्रेंड्स के मुताबिक जनवरी के पहले या फिर दूसरे हफ्ते में रिज़ल्ट आने की उम्मीद है। हालांकि उम्मीद की जा रही है कि 25 दिसंबर को UGC अपनी प्रोविजनल Answer Key जारी कर सकती है। 

UGC NET Exam 2023 में कैसे चेक करेंगे रिजल्ट

  • जब UGC NET Exam की Answer Key जारी करेगा, तो उसे NTA की वेबसाइट पर जाकर ही चेक करना होगा। चेक करने के लिए क्लिक करें
  • अपने एप्लिकेशन नंबर और जन्मतिथि भरकर ओपन करें।
  • अपने सही उत्तरों का मिलान करें।
  • जिस भी प्रश्न पर आपत्ति दर्ज करानी है, शुल्क के साथ आपत्त दर्ज करें। 

 UGC NET Exam 2023 में किस विषय में कितना जा सकता है कटऑफ

इस साल के एग्जाम में कटऑफ पिछली बार के कटऑफ के आसपास ही जाएगा। आइए जानते हैं कि पिछली बार कितना कटऑफ गया था।

अन्य जॉब्स से संबंधित जानकारी देखें

UP Police कांस्टेबल भर्ती के बारे में संपूर्ण जानकारी

UP पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की तैयारी कैसे करें

UGC NET Exam के बारे में संपूर्ण जानकारी

SSC Exam एलिजिबिलिटी, सिलेबस व अन्य पूरी जानकारी


Share on Social Media