ind vs zim

IND vs Zim: भारत ने 4-1 से जीती T20 सीरीज, वाशिंगटन सुंदर बने ‘मैन ऑफ द सीरीज’

Share on Social Media

IND vs Zim: जिम्बाब्वे के साथ खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज भारत ने 4-1 से जीत ली है। आज अंतिम मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने जिम्बाब्वे को 42 रनों से मात दे दी और सीरीज अपने नाम कर ली।

अंतिम मुकाबले में भारतीय टीम ने हरारे में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट गवांकर 167 रनों का टारगेट दिया। लक्ष्य हासिल करने मैदान में उतरी जिम्बाब्वे टीम 18.3 ओवर में 125 रन पर ही आल आउट हो गई। इस मैच में शिवम दुबे को उनके आलराउंडर प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया है। उन्होंने 26 रन बनाए और 2 विकेट लिए। वहीं, ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को प्लेयर ऑफ द सीरीज से नवाजा गया है।

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मुकेश कुमार ने कुल 4 विकेट चटकाए। उन्होंने मधवेरे, बेनेट, अकरम और नगारवा को आउट कर दिया। इसके अलावा शिवम दुबे ने दो विकेट प्राप्त किए, जबकि तुषार, सुंदर और अभिषेक को एक-एक सफलता मिली।

पहली गेंद पर भारतीय टीम ने बनाए 13 रन

भारतीय टीम की तरफ से ओपेनिंग करते हुए विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद पर छक्का जड़ा, जो नो बॉल थी। दूसरी गेंद को उन्होंने फिर से 6 रनों के लिए बाउंड्री से बाहर भेज दिया। इस तरह पहली ही गेंद पर 13 रन बन गए। हालांकि चौथी गेंद पर जायसवाल बोल्ड हो गए।


Share on Social Media