26000 Jharkhand Teacher Bharti परीक्षा होगी स्थगित, अब इन्हें भी मिलेगा मौका
26000 Jharkhand Teacher Bharti: झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही 2600 झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित हो सकती है। इसके लिए जल्द ही आयोग नोटिफिकेशन जारी कर सकती है। इससे पहले जारी नोटिफिकेशन के माध्यम से आयोग ने 12 से 31 जनवरी के मध्य लिखित परीक्षा कराने की जानकारी दी थी, जिसे अब परिवर्तित किया जा सकता है।
OPSC PGT Bharti 2024: आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें क्या है पात्रता मानदंड व अंतिम तिथि
क्यों स्थगित होगी 26000 Jharkhand Teacher Bharti परीक्षा?
झारखंड हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि झारखंड सहायक आचार्य संयुक्त परीक्षा में JTET या अन्य राज्यों के TET पास अभ्यर्थियों को भी शामिल किया जाए। जिसके बाद इस संबंध में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग प्रारंभिक स्कूल शिक्षक भर्ती नियमावली में संशोधन कर रहा है। संशोधन के बाद उसे कैबिनेट में पास कराना होगा। उसके बाद कार्मिक विभाग के जरिए उसे झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भेजना होगा।
कब होगी 26000 Jharkhand Teacher Bharti परीक्षा?
12 जनवरी से 31 जनवरी के मध्य होने वाली झारखंड शिक्षक भर्ती परीक्षा स्थगित हो सकती है और अभी फिलहाल में 26000 Jharkhand Teacher Bharti परीक्षा होने की उम्मीद नहीं है। क्योंकि प्रारंभिक स्कूल शिक्षक भर्ती में संशोधन के बाद इसे कैबिनेट में पास करने के लिए भेजा जाएगा। उसके बाद जेएसएससी के पास कार्मिक विभाग के जरिए भेजा जाएगा। जेएसएससी झारखंड टीईटी व अन्य राज्यों के टीईटी पास उम्मीदवारों से आवेदन मांगेगा। इसके बाद ही लिखित परीक्षा की बारी आएगी। इसके लिए जेएसएससी कुछ समय की मोहलत मांग सकता है। फरवरी-मार्च में परीक्षा होने की उम्मीद है।
इस राज्य में सरकारी शिक्षक के लिए करें आवेदन, 70,000 रुपये मिलेगी सैलरी, जानें पूरी खबर